शराबी पति से परेशान नवविवाहिता ने दे दी अपनी जान
चंपानगर थानाक्षेत्र के चनका पंचायत के वार्ड संख्या 5 स्थित गौरी बाबू टोला
केनगर. पति के शराब पीने की लत से तंग आकर एक नवविवाहिता ने साड़ी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. चंपानगर थानाक्षेत्र के चनका पंचायत के वार्ड संख्या 5 स्थित गौरी बाबू टोला चनका गांव में बीती शाम यह घटना हुई. मृतका नेहा देवी (20) सुपौल जिले के कटही गांव निवासी राजकिशोर कामत की पुत्री थी. पुलिस पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर यूडी केस दर्ज किया जायेगा. इधर, मृतका के परिजनों ने बताया कि चमका वार्ड संख्या पांच निवासी पवन कुमार विश्वास से एक वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी. पवन ज्यादा शराब पीता था जिसे लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़ा हुआ करता था. पूर्व में भी नूतन ने किया था आत्महत्या का प्रयास केनगर. चनका पंचायत के वार्ड संख्या 5 स्थित गौरी बाबू टोला चनका गांव में पति के शराब पीने की लत से तंग नवविवाहिता नेहा देवी की खुदकुशी के मामले में चौंकानेवाला तथ्य सामने आया है. मृतका के परिजनों के अनुसार, खुदकशी का वह एक बार पहले भी वह प्रयास कर चुकी थी. परिजनों के अनुसार शादी के कुछ दिन बाद पवन अपनी पत्नी को लेकर बंगलुरु चला गया था. बताया कि वहां भी उसकी पत्नी नेहा देवी ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. दरवाजा तोड़ पति अंदर घुसा तो लटक रहा था शव स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती शाम महिला ने उस वक्त फंदा लगाया जब घर में कोई परिजन मौजूद नहीं थे. वहीं महिला का पति गांव में ही किसी का मिट्टी भराई का कार्य करने गया था. बताया कि काम समाप्त कर शाम करीब पांच बजे पवन अपने घर पहुंचा तो घर का दरवाजा बंद पाया. आनन-फानन उसने दरवाजा तोड़ कर घर में प्रवेश किया तो उसकी पत्नी का शव फंदे से लटका मिला. फोरेंसिक टीम ने की घटनास्थल की जांच घटना की सूचना पर बुधवार सुबह चंपानगर थाना पुलिस जिले की फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पहुंची. फोरेंसिक टीम से सहायक निदेशक नवल किशोर यादव घटनास्थल पर जांच पड़ताल की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया. . इधर घटना के बाद मृतक महिला की माता मीना देवी और मायके के अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ———– फोटो – 21 पूर्णिया 9- शव के पास मौजूद पुलिस 10- मृतक महिला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है