16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवविवाहिता की फंदे से लटक कर मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

हत्या को लेकर अस्पताल में मायका व ससुराल पक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक पूर्णिया. 35 वर्षीया नवविवाहिता की फंदे से लटककर मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की सुबह केहाट थाना क्षेत्र के लाइन बाजार चौक के पास स्थित एक घर में हुई. मृतक महिला का नाम माधवी दास बताया गया है, जो अमित कुमार दास की पत्नी थी. घटना को लेकर एक ओर ससुराल वालों ने इसे खुदकुशी बता रहे हैं, वहीं मायके वालों ने इसे हत्या का मामला बताया है. मृतका के पिता मरंगा थाना क्षेत्र के लालगंज निवासी सुभाष चन्द्र दास ने गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. खुदकुशी और हत्या मामले को लेकर मृतका के मायका और ससुराल पक्ष के बीच अस्पताल परिसर में काफी देर तक कहा-सुनी हुई. बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों पक्ष हाथापाई पर भी उतारू हो गये. तब ससुराल पक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा की हत्या हुई है या खुदकुशी. मृतका के पिता बार-बार यही कह रहे थे कि उन्हें शुरू से दामाद के व्यवहार पर शक हो रहा था. उसने ही घटना को अंजाम दिया है. उसी ने फंदे से लटका कर खुदकुशी का रूप दे दिया है. पिता सुभाष चंद्र दास ने बताया कि उन्हें पक्का यकीन है कि उसकी बेटी को गला दबाकर मार डाला गया है. हत्या के बाद पंखे के सहारे फंदे पर लटका दिया गया. उन्होंने बताया कि मौत के बाद ससुराल वाले उसकी बेटी का दाह संस्कार करने जा रहे थे, लेकिन इसी बीच सूचना पर पुलिस वहां पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले आयी. उन्होंने बताया कि 2 वर्ष पूर्व उसने अपनी बेटी की शादी की थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही दामाद उसे अक्सर प्रताड़ित करते रहता था. उन्हें बताया कि संतान नहीं होने की वजह से उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था. वहीं ससुराल पक्ष द्वारा बताया गया कि मृतका को किसी प्रकार से प्रताड़ित नहीं किया गया था. पति-पत्नी के बीच सभी के घर विवाद होता रहता है. घटना से पूर्व देर रात में मृतका ने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया था. मामले को लेकर केहाट थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि मृतका के पिता का बयान दर्ज कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा. फोटो.28 पूर्णिया 29- अस्पताल के बाहर ससुराल पक्ष और मायका पक्ष में कहासुनी …………………

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें