Purnia News: पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में नामांकन को आया छात्र निकला मुन्ना भाई, ले गयी सीबीआई

Purnia News: पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में नामांकन को आया एक छात्र मुन्ना भाई निकल गया. इसके बाद उक्त छात्र को सीबीआई अपने साथ ले गयी. मुन्ना भाई के हत्थे चढ़ने के बाद डमी परीक्षार्थी समेत कई घेरे में आ गये हैं.

By Radheshyam Kushwaha | November 27, 2024 7:09 AM

सत्येंद्र सिन्हा गोपी, Purnia News. नीट यूजी की मेरिट लिस्ट के आधार पर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल पूर्णिया में एमबीबीएस में नामांकन को आया एक छात्र मुन्ना भाई निकल गया. इसकी सूचना मिलने के बाद उक्त छात्र को उसके छपरा स्थित घर से सीबीआई ले गयी. इसकी पुष्टि करते हुए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय पूर्णिया के प्राचार्य प्रो. डॉ गौरीकांत मिश्रा ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान जब उक्त छात्र नामांकन को आया था, तभी उसके कागजातों के आधार पर फर्जीवाड़ा की आशंका हो गयी थी. इसलिए उक्त छात्र से शपथपत्र लेकर उसकी नामांकन प्रक्रिया फ्रीज की गयी. इसके साथ ही बीसीईसीई को इस बारे में सूचित कर दिया गया. बीसीईसीई ने सीबीआई को पूरे मामले से अवगत कराया. इसके बाद सीबीआई ने अग्रेतर कार्रवाई करते हुए उक्त छात्र के खिलाफ वारंट इश्यू किया और दो दिन पहले ही उक्त छात्र को छपरा स्थित उसके घर से सीबीआई अपने साथ ले गयी.

छात्र के बदले दूसरे व्यक्ति ने दी थी परीक्षा

सीबीआई के घेरे में आये इस छात्र ने खुद परीक्षा नहीं दी थी. अपने बदले किसी अन्य व्यक्ति को बैठाया था. पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गौरीकांत मिश्रा ने बताया कि उक्त छात्र द्वारा समर्पित किये गये कागजातों पर नामांकन के समय ही कॉलेज प्रशासन को शक हो गया था. उन्होंने बताया कि छात्र के एडमिट कार्ड पर चिपकायी गयी तस्वीर से उसके चेहरे का मिलान भी नहीं हो रहा था. इससे आशंका हो गयी थी कि उसकी जगह पर डमी परीक्षार्थी ने परीक्षा दी है.

जीएमसीएच ने सीबीआई को सुपुर्द किये कागजात

सीबीआई के संज्ञान में मामला सामने आने के बाद सीबीआई ने जीएमसीएच पूर्णिया से संपर्क साधा. सीबीआई के निर्देश पर पिछले हफ्ते ही जीएमसीएच पूर्णिया ने उक्त छात्र द्वारा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में नामांकन के दौरान समर्पित किये गये उसके प्रमाणपत्रों को सीबीआई के दिल्ली स्थित कार्यालय को सुपुर्द किया. सीबीआई को सभी कागजातों को सौंपने के लिए कॉलेज प्रशासन ने अपने एक अधिकारी को दिल्ली भेजा था.

Also Read: BPSC 69th Result: गांव में कोचिंग चलाने वाले पिता के बेटे ने किया कमाल, BPSC में हासिल की पहली रैंक

डमी परीक्षार्थी समेत कई घेरे में

मुन्ना भाई के हत्थे चढ़ने के बाद डमी परीक्षार्थी समेत कई घेरे में आ गये हैं. जानकारी के अनुसार, डमी परीक्षार्थी के पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है, जिसके बाद इस गोरखधंधे में शामिल अन्य लोग भी बेनकाब हो जायेंगे. इसलिए फिलहाल, पकड़े गये मुन्ना भाई के बारे में कई व्यक्तिगत जानकारी गोपनीय रखी गयी है.

मुन्ना भाई पर ये है आरोप

  • एमबीबीएस की परीक्षा पास करने के लिए डमी परीक्षार्थी बैठाया
  • प्रवेश पत्र में अपने बदले डमी परीक्षार्थी की तस्वीर लगायी
  • शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के भी फर्जी होने की आशंका
Exit mobile version