पूर्णिया विवि में अगले साल वीसी-प्रोवीसी समेत होंगे कई नये चेहरे

पूर्णिया विवि

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 5:41 PM

पूर्णिया. पूर्णिया विवि में अगले साल वीसी-प्रोवीसी से लेकर कई नये चेहरे होंगे. वर्षारंभ में ही नये कुलानुशासक अपना योगदान देंगे. वर्तमान कुलानुशासक प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो जाएंगे. वहीं वर्ष 2025 के उत्तरार्ध में वर्तमान कुलपति प्रो. पवन कुमार झा का कार्यकाल समाप्त हो जायेगा. इसके साथ ही कई पदाधिकारी दोहरे-तिहरे प्रभार में हैं. प्रावधानों के मुताबिक इन्हें भी एकल प्रभार में लाया जायेगा. कुल मिलाकर नये साल में सबसे ज्यादा परिवर्तन प्रशासनिक ब्लॉक में ही देखने को मिलेंगे. इसके अलावे परीक्षा विभाग के एक-दो पदाधिकारियों को प्रशासनिक ब्लॉक में अहम पद दिये जाने की चर्चा है. इस बीच अगले कुलपति के नामों को लेकर शैक्षणिक परिसरों में मगजमारी जारी रहेगी. दावेदारों में सीमांचल के विद्वतजन भी शामिल हैं. इधर, साल प्रारंभ होने से पहले ही कुछ विभागों में नये विभागाध्यक्ष आ गये हैं. कुछ विभाग में साल की शुरुआत में नये विभागाध्यक्ष के आने की संभावना है. इस साल सीसीडीसी का बदला जाना सबसे अहम निर्णय रहा. फिलहाल, कुलपति प्रो. पवन कुमार झा की ओर से अकादमिक गतिविधियों पर फोकस है. यही वजह है कि पूर्णिया विवि की ओर से पैट की दूसरी परीक्षा के लिए इसी साल कवायद शुरू कर दी गयी. नये साल में पैट 2024 के लिए परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version