फाइलेरिया की पहचान के लिए नाइट ब्लड सर्वे अभियान शुरू

फाइलेरिया की पहचान

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 5:49 PM

पूर्णिया. फाइलेरिया के संभावित मरीजों की पहचान के लिए आगामी 06 जुलाई तक जिले के सभी प्रखंडों के चिन्हित क्षेत्रों में नाईट ब्लड सर्वे चलाया जाएगा. सिविल सर्जन डॉ ओ पी साहा ने शुक्रवार की रात 08.30 बजे मध्य विद्यालय गुलाबबाग में दीप प्रज्ज्वलित कर इस अभियान की शुरुआत की. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ ओपी साहा ने पहला ब्लड सैंपल देते हुए अन्य लोगों से नाइट ब्लड सर्वे में भाग लेकर खून में शामिल माइक्रो फाइलेरिया की पहचान के लिए टेस्ट कराने की अपील की. उन्होंने बताया कि क्यूलेक्स मादा मच्छर द्वारा किसी फाइलेरिया ग्रसित मरीज को काटे जाने के बाद सामान्य लोगों को काटने से संबंधित व्यक्ति फाइलेरिया से ग्रसित हो जाता है. फाइलेरिया ग्रसित होने की पहचान कम से कम पांच साल बाद ग्रसित अंगों में शामिल हाथ, पैर, पुरुषों के अंडकोश (हाइड्रोसील) व महिलाओं के स्तन में बहुत सूजन होने पर इसकी जांच कराने के बाद पता चलता है. प्रारंभिक अवस्था में इसकी पहचान होने से संबंधित व्यक्ति को मेडिकल सहायता उपलब्ध कराते हुए इसे होने से रोका जा सकता है.

20 वर्ष से अधिक उम्र वालों का लिया जाएगा ब्लड सैंपल

सिविल सर्जन डॉ ओ पी साहा ने बताया कि इसके लिए 28 जून से 06 जुलाई तक जिले के सभी प्रखंडों के चिन्हित सेंटिनल और रेंडम क्षेत्रों में रात 08 बजे से 12 बजे तक नाईट ब्लड सर्वे कैम्प लगाया जा रहा है. इस दौरान 20 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के ब्लड सैंपल लेते हुए इसकी जांच नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित माइक्रोस्कोप से किया जाएगा. ब्लड सैंपल जांच में माइक्रो फाइलेरिया की पहचान होने पर संबंधित व्यक्ति को मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ताकि उसे फाइलेरिया ग्रसित होने से सुरक्षित किया जा सके.

सुरक्षा के लिए 10 अगस्त से कार्यक्रम

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आर पी मंडल ने बताया कि फाइलेरिया से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा साल में एक बार सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम चलाया जाता है. पूर्णिया जिले में वर्ष 2024 में 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस दौरान 02 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को (गर्भवती/धात्री महिलाओं और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को छोड़कर) डीईसी, अल्बेंडाजोल एवं आइवरमेक्टिन की दवा खिलाई जाएगी. एमडीए कार्यक्रम में स्थानीय आशा कर्मियों द्वारा पहले तीन दिन स्थानीय स्कूलों में उपस्थित बच्चों को और उसके बाद घर-घर जाकर दवा खिलाई जाएगी.

बचाव के लिए पांच वर्ष दवा सेवन जरुरी

लगातार पांच वर्ष तक एमडीए कार्यक्रम के तहत दवा सेवन करने से लोग फाइलेरिया ग्रसित होने से सुरक्षित रह सकते हैं. इस मौके पर सिविल सर्जन के साथ जिला भेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आर पी मंडल, पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार, मध्य विद्यालय गुलाबबाग के प्रधानाध्यापक के साथ साथ अन्य लोगों का भी ब्लड सैंपल माइक्रो फाइलेरिया जांच के लिए लिया गया. मौके पर भीबीडीओ रवि नंदन सिंह, डीभीबीडी सोनिया मंडल, डब्लूएचओ जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ दिलीप कुमार, पिरामल स्वास्थ्य जिला लीड चंदन कुमार, प्रोग्राम लीड सनत गुहा, सोमेन अधिकारी, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण लिपिक रामकृष्ण परमहंस, पीसीआई डीएमसी विपिन कुमार, सीफार असिस्टेंट जिला समन्यवक अमन कुमार, लैब टेक्नीशियन, एएनएम सहित स्थानीय आशा कर्मी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.

फोटो – 29 पूर्णिया 14-नाईट ब्लड सर्वे अभियान के तहत ब्लड सैम्पल देते सिविल सर्जन डॉ. ओपी साहा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version