13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश जी मेरे घर के बच्चे गिन रहे, कल बोले-लालू कितना पैदा कर लिये : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को धमदाहा में पूर्णिया सीट से राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा प्रहार किया.

प्रतिनिधि, धमदाहा/भवानीपुर. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को धमदाहा में पूर्णिया सीट से राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि नीतीश जी हमारे घर के बच्चे गिन रहे हैं. कल बोले लालू कितना पैदा कर लिये. उन्होंने कहा कि फिर भी नीतीश जी मेरे पिता तुल्य हैं. हम उनका सम्मान करते हैं और करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव में बात मुद्दे की होनी चाहिए. हमारा मुद्दा गरीबी-बेरोजगारी है. इस मौके पर वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर राजद प्रत्याशी बीमा भारती , पूर्व मंत्री प्रो. चंद्रशेखर, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, प्रवक्ता शक्ति प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री मो. इसराइल मंसूरी, मीनापुर विधायक मुन्ना यादव, विधायक सुदय यादव, विधायक अख्तरूल शाहिन, एमएलसी फैसल, पूर्व विधायक दिलीप यादव, राजद जिलाध्यक्ष मिथिलेश दास, रंधीर राणा, पूर्व जिप सदस्य रंधीर यादव, पूर्व प्रमुख बालो यादव, डा. आलोक राज, पूर्व प्रमुख भवानीपुर दीपक सुमन, श्रीनगर प्रमुख शाहनवाज आलम, जिप सदस्य रानी भारती, कांग्रेस जिलाध्यक्ष छोटू सिंह, विकास चंद्र मंडल, सोना पासवान, उपेंद्र शर्मा, विजय महलदार, कंचन कुमारी आदि मौजूद थे. मेरी मानिये तो लोकसभा-विधानसभा दोनों जीतेंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोकसभा का चुनाव जीतेंगे. इसके बाद बिहार विधानसभा का चुनाव भी जीतेंगे. बस केवल यह ध्यान रखना है कि हमें बंटना नहीं है. अगर तेजस्वी को चाहते हैं तो समाज को जोड़िये. लालूजी भी समाज को जोड़कर चले थे. पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित सभी को एकजुट कर लिया था. पप्पू यादव पर फिर बरसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि मुझे हराने के लिए भाजपा के हेलीकॉप्टर से राघोपुर आये थे. बिहार से भाजपा को उल्टे पांव वापस भेजेंगे: तेजस्वी बैसा/अमौर. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को बैसा के रौटा बाजार में किशनगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. जावेद आजाद के पक्ष में चुनावी सभा में कहा कि बिहार में चौंकानेवाला रिजल्ट होगा. हम भाजपा को उल्टे पांव वापस भेजेंगे. उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 और वर्ष 2020 के विधानसभा चुनावों में राजद सबसे बड़ी पार्टी रही. आज भी मोदीजी को लालूजी ललकार रहे हैं. इडी-सीबाइ से हम डरनेवाले नहीं हैं. जेल में तो हमारे भगवान श्रीकृष्ण भी थे. इस मौके पर वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी सभा को संबोधित किया.इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ जावेद, बायसी विधायक रूकनुद्दीन, कोचाधामन विधायक इजहार असफी, बहादुरगंज विधायक अंजार धीमी, ठाकुरगंज विधायक सउद असरार , किशनगंज विधायक इजहारूल हसन आदि मौजूद थे. हम 10 किलो अनाज के साथ देंगे पक्की नौकरी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा 5 किलो अनाज की बात करती है. हम सत्ता में आये तो 10 किलो अनाज के साथ नौकरी देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जमाने में अनाज के साथ तेल और चीनी दोनों मिलता था. कांग्रेस के घोषणा पत्र में 30 लाख पदों को भरने का संकल्प है. हम उसमें 70 लाख नये पद सृजित कर एक करोड़ पक्की नौकरी का वायदा पूरा करेंगे. मोदीजी के कई रंग-रूप नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदीजी के कई रंग-रूप हैं. कभी समुद्र में डुबकी लगाते हैं तो कभी अफ्रीका से चीता मंगाकर तस्वीर खींचते हैं. फिर कभी बाबा स्थली में समाधि लगाते हैं. मगर जब नफरत की बात करते हैं तो वे भूल जाते हैं कि वे इस देश के एक-एक व्यक्ति के प्रधानमंत्री हैं. तेजस्वी ने किया रोड शो पूर्णिया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को रोड शो किया. धमदाहा नेहरू चौक से बिशनपुर, भवानीपुर, दरगाह, रूपौली, बिरौली, तेलडीहा, पोठिया, फलका, कोढ़ा चौक, कोलासी चौक, चंदवा, मूसापुर, चेथरियापीर, हरदा, मरंगा, उफरैल से गुलाबबाग में समापन किया. उनके साथ राजद प्रत्याशी बीमा भारती एवं महागठबंधन के नेता थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें