भीषण ठंड में भी नप क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था नहीं

बनमनखी

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 5:27 PM

प्रतिनिधि, बनमनखी. बीते मंगलवार से पछुआ हवा, शीतलहर और बढ़ती कनकनी का कहर जारी है. जिससे गरीब, निसहाय लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बढ़ती कनकनी से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इसके बावजूद नगर क्षेत्र के कुछ चुनिंदा चौक चौराहे तक ही अलाव की व्यवस्था सिमटी हुई है. नगर क्षेत्र में अलाव का अभाव देखा जा रहा है. गुड्डू चौधरी,राजीव कुमार आदि लोगों का कहना है कि इन दिनों ठंड और कनकनी से आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. बस स्टैंड,रेलवे प्लेटफार्म,अस्पताल में अलाव की व्यवस्था नगण्य है. जबकि ऐसे समय में पूर्व की वर्षों में नगर क्षेत्र में 35-40 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की जाती रही है. शहर में अलाव की व्यवस्था सीमित होने से जगह जगह पर आमजन घास फूस जमा कर अलाव तापते नजर आते हैं. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार रंजन का कहना है कि नगर परिषद क्षेत्र में 12 जगहों पर अलाव की व्यवस्था है. जरूरत पड़ने पर बढ़ाया जा सकता है. पूर्व के वर्षों में 35 से 40 जगहों पर अलाव की व्यवस्था होती थी. लेकिन इस बार महज 25 हजार रुपए आवंटित हुआ है. ऐसे में प्रमुख जगह पर अलाव की व्यवस्था की गयी. जहां लगेगा कि इन जगहों अलाव की व्यवस्था करना काफी जरूरी है तो वहां अलाव की व्यवस्था की जायेगी. फोटो परिचय:- 8 पूर्णिया 12- वार्ड नं 2 में घास फूस जमाकर अलाव तापते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version