एक महीने से गायब 10वीं कक्षा के छात्र का अबतक नहीं मिला सुराग
केहाट थाना क्षेत्र के ब्रजेश नगर निवासी श्रवण कुमार यादव का 16 वर्षीय पुत्र बीते 11 अगस्त की शाम से गायब है.इस घटना को लेकर किशोर के पिता द्वारा केहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. लेकिन एक माह के बाद भी पुलिस को गायब किशोर का सुराग नहीं मिला है.
पिता ने आइजी से लगायी गुहार,
पूर्णिया. केहाट थाना क्षेत्र के ब्रजेश नगर निवासी श्रवण कुमार यादव का 16 वर्षीय पुत्र बीते 11 अगस्त की शाम से गायब है.इस घटना को लेकर किशोर के पिता द्वारा केहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. लेकिन एक माह के बाद भी पुलिस को गायब किशोर का सुराग नहीं मिला है. इस वजह से किशोर के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घरवालों को किसी अप्रिय घटना की चिंता सता रही है. गायब किशोर 10 वीं कक्षा का छात्र है.गायब छात्र के पिता ने इस संबंध में सोमवार को आईजी से मिलकर गुहार लगाई है.आईजी द्वारा मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.इधर एक सप्ताह पूर्व मामले को लेकर एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया था कि किशोर के गायब होने की घटना उनके संज्ञान में है. पुलिस उसके बरामदगी को लेकर अनुसंधान में जुटी है. जल्द ही किशोर की बरामदगी कर ली जायेगी.बावजूद इसके छात्र की बरामदगी नहीं हो सकी है.11 अगस्त की शाम 7 बजे घर से निकला था किशोर
किशोर के पिता श्रवण कुमार यादव ने बताया कि 11 अगस्त की शाम उसका पुत्र प्रिंस कुमार घर से शैक्षणिक कार्य के लिए कैफे जाने की बात कह कर निकला था. 7.16 बजे उसका मोबाइल बंद हो गया, जो अब तक चालू नहीं हुआ है.के हाट थानाध्यक्ष के अनुसार गायब छात्र का मोबाइल बंद होने से पहले उसकी तीन नंबर पर बात हुई थी. इनमें दो नंबर का लोकेशन यूपी के इलाहाबाद पाया गया जबकि तीसरा नंबर स्थानीय है. जब उसके पुत्र का मोबाइल बंद हुआ, उसका अंतिम लोकेशन स्थानीय महबूब खां टोला बता रहा है.पीड़ित पिता ने बताया कि अगर उक्त तीन लोकेशन के नंबर का पुलिस पता लगायेगी तो उसके पुत्र का सुराग मिल जायेगा. उन्होंने बताया कि हाल ही में इंस्टाग्राम पर उनके पुत्र के साथ चार साथियों का पोस्ट डाला गया है. इनमें से एक साथी उसके पुत्र के घर निकलने के दौरान मौजूद था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है