अगले माह तक मधुबनी से मंझली चौक तक ‘नो इंट्री’
बड़ी व छोटी गाड़ियों के आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार
बड़ी व छोटी गाड़ियों के आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयारपूर्णिया. शनिवार से मधुबनी चौक से मंझली चौक के बीच अगले एक महीने तक आवागमन ठप रहेगा. पथ निर्माण विभाग द्वारा उक्त सड़क पर ढलाई कार्य शुंरू किया जाना है. इस वजह से किसी तरह का परिचालन नहीं हो सकेगा. हालांकि लोगों की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा वैकल्पिक मार्ग तैयार कर लिया है. अब पूर्णिया की तरफ से सहरसा व धमदाहा की तरफ जाने वाली सभी बड़ी गाड़ियों के लिए पॉलिटेक्निक चौक के रास्ते एनएचएआई के द्वारा नवनिर्मित मरंगा-बनभाग बायपास होते हुए रूट निर्धारित किया गया है. इस रास्ते से सभी बड़े व छोटे वाहन वनभाग काली मंदिर, आरकेके कॉलेज एनएच-107 तक जा सकेंगे. वहीं, धमदाहा व सहरसा की तरफ से आने वाले सभी बड़े वाहन भी इसी रूट से शहर में प्रवेश कर सकेंगे. पूर्णिया की तरफ से जाने वाली सभी छोटी गाड़ियों के परिचालन के लिए थाना चौक से मौलवी टोला, चूड़ी पट्टी, धोबिया टोला, मधुबनी दुर्गा मंदिर होते हुए आरकेके कॉलेज चौक वाला रूट तय किया गया है. वनभाग चौक से फोर्ड कंपनी चौक तक आने वाले छोटे वाहनों के लिए भी यही रूट निर्धारित किया गया है. वनभाग चौक से फोर्ड कम्पनी चौक तक आने वाले छोटे वाहन आरकेके कॉलेज से मधुबनी पासवान टोला, मधुबनी धोबिया टोला, मौलवी टोला होते हुए थाना चौक आएंगे. इसके बाद वह अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना होंगे.
उप महापौर ने विभाग को दिया धन्यवाद :
पूर्णिया. नगर निगम की उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने पथ निर्माण विभाग के द्वारा मधुबनी चौक से बनभाग के बीच सड़क ढलाई की घोषणा पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा उनके द्वारा उठाये गये गंभीर जन समस्या को पथ निर्माण विभाग ने प्राथमिकता के रूप में इस सड़क की ढलाई का कार्य शुरू किया है, इसके लिए पथ निर्माण विभाग धन्यवाद के पात्र हैं. गौरतलब है कि पिछले वर्ष बरसात के समय उपमहापौर ने जिला पदाधिकारी एवं एनएचएआई के पदाधिकारियों से मिलकर गिरजा चौक से बनभाग तक की जर्जर सड़क से अवगत कराया था. बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग मंत्री सह उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को भी पत्र प्रेषित किया गया था. कार्यलंबित होने पर उप महापुर पल्लवी गुप्ता ने अपने अनुदान से और मधुबनी के प्रबुद्ध जनों के सहयोग से लाखों रुपये की बेड मिशाली सड़क पर गिराकर तत्काल चलने लायक बनवाया था. अब इस बरसात के पहले पहले पथ निर्माण द्वारा सड़क निर्माण का फैसला स्वागत योग्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है