पूर्णिया. जिले के बड़हरा प्रखंड के नाथपुर पंचायत के महखंड नवटोलिया ग्राम में पिछले दिनों लड़की के साथ अपराधियों ने दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी. बुधवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिला इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद करने का भरोसा दिया एवं उच्च अधिकारियों से बात कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया. प्रतिनिधि मंडल में युवा लोक मोर्चा सह अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रमेश कुशवाहा, युवा लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश मंडल, प्रखंड अध्यक्ष माहेश्वरी मेहता कुणाल, कुमार राय समेत समिति के कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

