रूपौली उपचुनाव को ले आज से धमदाहा अनुमंडल में नामांकन, तैयारी पूरी
14 जून से 21 जून तक नामांकन होगा
धमदाहा .आगामी 10 जुलाई को रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. इसको लेकर 14 जून से 21 जून तक नामांकन होगा. डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी रुपौली विनय कुमार ने बताया कि नामांकन की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है. इसको लेकर धमदाहा अनुमंडल कार्यालय में हेल्पडेस्क के साथ अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त रखा गया है. अत्यधिक गर्मी को लेकर मेडिकल की टीम भी नामांकन स्थल पर तैनात रहेगी. नामांकन स्थल के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगा. जबकि सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. इसमें मजिस्ट्रेट के साथ 6 सहायक निर्वाची पदाधिकारी रहेंगे.नामांकन सुबह 11 बजे से शुरू होगा एवं शाम तीन बजे तक चलेगा. 13 जून तक किसी प्रत्याशी ने एनआर नहीं कटाया है. 24 जून को नामांकन फॉर्म की जांच, 26 जून तक कैंडिडेट अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. मतदान 10 जुलाई व 13 जुलाई को मतगणना होगी. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 313599 है. मालूम हो कि रुपौली विधानसभा सीट से विधायक रही बीमा भारती ने 10 अप्रैल को अपने विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है