चौथे चरण के लिए कल से नामांकन शुरू, तैयारी पूरी

तैयारी पूरी

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 5:13 PM

धमदाहा. प्रखंड क्षेत्र में कुल 14 पंचायतों में चौथे चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि 17 नवंबर से लेकर 19 नवंबर तक प्रखंड कार्यालय में पैक्स अध्यक्ष पद व सदस्य पद का नामांकन पर्चा भरा जायेगा. इसकी संवीक्षा की तिथि 20 व 21 तक का समय रहेगा और नाम वापसी का समय 23 नंबम्बर तक. उसी दिन प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जाएगा. प्रखण्ड के 14 पैक्सों में अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए एक दिसंबर को मतदान और 2 दिसम्बर को मतगणना होगी. धमदाहा प्रखंड के 14 पैक्सो में कुल 18014 मतदाता हैं जो 14 पैक्सो के 31 मतदान केंद्र पर अपना मत का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय में चार काउंटर बनाए गए हैं. साथ ही प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सामुदायिक भवन को मतगणना केंद्र बनाया गया है. इन जगहों पर सरसी, पारसमणि, चिकनी डुमरिया, दमैली, रूपसपुर खगहा, रंगपुरा उत्तर, धमदाहा दक्षिण दमगाड़ा, कुआंरी, ईटहरी, माली, नीरपुर, ठाढ़ी राजो एवम कुकरन पूर्व के पैक्स चुनाव होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version