21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमांचल के 34 कॉलेज में स्नातक की रिक्त सीटों पर नामांकन कल

च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम

पूर्णिया. च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत सत्र 2024 -28 स्नातक प्रथम सेमेस्टर की रिक्त सीटों पर कल नामांकन लिया जायेगा. पूर्णिया विवि के मीडिया पदाधिकारी प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि सीबीसीएस के तहत स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन 2.9.2024 को होगा. यह नामांकन तिथि केवल एक दिन के लिए ही दी गयी है. सभी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को सूचित किया गया है कि चयनित छात्र एवं छात्राओं के मूल प्रमाणपत्र को बारीकी से जांच करने के बाद ही नामांकन का आदेश दिया जाए. नामांकन के बाद छात्र-छात्राओं के अंक प्रपत्र के आधार पर कोई भी त्रुटि होती है तो इसकी सारी जवाबदेही महाविद्यालय के प्रधानाचार्य की होगी. नामांकन के दौरान एससीएसटी और महिला कोटि को नामांकन शुल्क में छूट होगी. गौरतलब है कि पूर्णिया विवि की ओर से सीमांचल के 34 डिग्री कॉलेजों के लिए 46 हजार सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की गयी. करीब 65 हजार छात्र-छात्राओं ने आवेदन किये. रिक्त सीटों पर आखिरी दौर का नामांकन पूर्ण होने के तुरंत बाद पंजीयन का कार्य भी शुरू कर दिया जायेगा. विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि सत्र 2024 -2028 में नामांकित छात्राओं का पंजीयन कार्य दिनांक 4 9.2024 से प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें