विद्यालय प्रधान का हुआ गैर आवसीय प्रशिक्षण
डायट श्रीनगर पूर्णिया
विद्यालय प्रधान ने अब संभाली है कमान आरोग्य विद्यालय का अब करना है निर्माण पूर्णिया. जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट श्रीनगर पूर्णिया विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम मे बनमनखीं प्रखण्ड के सभी 142 मध्य एवं उच्च विद्यालय के प्रधान का गैर आवसीय प्रशिक्षण डाइट श्रीनगर पूर्णिया के प्रशाल कक्ष में संपन्न हुआ. प्राचार्य मो मंजर आलम ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत प्रशिक्षण की शुरुआत की. समन्वयक मो. रिजवान अली ने सभी प्रशिक्षुको का स्वागत किया. डा कुमारी अर्पणा ने सभी प्रशिक्षुकों को इस योजना की संक्षिप्त जानकारी देने के साथ साथ इंटरनेट व सोशल मीडिया का सुरक्षा के साथ उपयोग करने की जानकारी दी. प्रशिक्षक चन्दन कुमार साह ने स्वास्थ्य एवं पोषण सम्बंधित जानकारी दी. बीसीएम प्रियंका कुमारी ने जेंडर समानता डॉ प्रदीप महतो ने पोषण और स्वास्थ्य डॉ तेज प्रकाश पाण्डेय ने प्रजनन स्वास्थ्य एवं एच आई वी की रोकथाम की जानकारी दी. डॉ. कुमारी अर्पणा ने सभी विद्यालय प्रधान को ऑनलाइन रिपोर्टिंग किस प्रकार करना है, इसकी विस्तृत जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है