बढ़ी कनकनी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

बर्फीली हवाओं ने लोगों को घरों में कैद कर दिया और ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेने को विवश हो रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 7:58 PM
an image

अमौर.अमौर प्रखंड क्षेत्र में घने कोहरे और बढ़ी कनकनी से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. सुबह बर्फीली हवाओं ने लोगों को घरों में कैद कर दिया और ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेने को विवश हो रहे हैं . मंगलवार को भी सुबह से आसमान में घना कोहरा छाया रहा. दिन के दोपहर तक सूरज नहीं दिखाई दिया. खासकर बच्चे और बुजुर्ग ठंड और कनकनी से प्रभावित रहे. स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम देखी गई. सड़कों पर वाहनों का परिचालन भी बुरी तरह प्रभावित रहा. चालक दिन में लाइट जलाकर वाहनों का परिचालन करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version