Purnia news : बहुमंजिला बाजार की जर्जर हालत देख दुकानदारों को दिया खाली करने का आदेश, मचा हड़कंप

Purnia news : करीब तीन दर्जन दुकानदारों ने पदाधिकारी से मार्केट की छत से पानी टपकने और छतों की सीलिंग झड़ने की शिकायत की थी.

By Sharat Chandra Tripathi | August 2, 2024 7:38 PM

Purnia news : शहर के बीचोंबीच स्थित जिला परिषद के अधीन बहुमंजिला मार्केट के दुकानदारों में जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जारी एक नोटिस से खलबली मची हुई है. दरअसल बहुमंजिला मार्केट के करीब तीन दर्जन दुकानदारों ने पदाधिकारी से मार्केट की छत से पानी टपकने और छतों की सीलिंग झड़ने की शिकायत की थी. दुकानदारों की मांग को देखते हुए मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा सभी दुकानदारों से पंद्रह दिनों के अंदर स्थान खाली करने का नोटिस मार्केट के अंदर चिपका दिया गया है.

कार्यपालक पदाधिकारी ने जारी किया नोटिस

कार्यपालक पदाधिकारी ने नोटिस के जरिये कहा है कि छत गिर रही है. शिकायत मिलते ही इसकी जांच राज्य क्वालिटी मॉनीटर, पूर्णिया प्रमंडल, पूर्णिया से करायी गयी. उनके द्वारा बहुमंजिला बाजार की जांच में फोटोग्राफी के साथ प्रतिवेदन समर्पित किया गया. इसमें छत का प्लास्टर टूट कर गिरे होने और लोहे में सभी जगह जंग लगा पाया गया. छत पर प्रत्येक स्थान पर जगह-जगह पानी के जमा रहने से छत गिरने की आशंका व्यक्त की गयी है. इससे जानमाल को खतरा हो सकता है. इस वजह से छत ढलाई का कार्य किये जाने तक बहुमंजिला बाजार को खाली करने के लिए प्रतिवेदन समर्पित किया गया है.अतः सभी दुकानदारों को निर्देश दिया जाता है कि जल्द से जल्द (15 दिनों के अंदर) बहुमंजिला बाजार, पूर्णिया में अवस्थित दुकानों को खाली कर दें, अन्यथा किसी तरह की अनहोनी अथवा घटना होने पर सारी जवाबदेही दुकानदारों की होगी. जिला परिषद, पूर्णिया इसके लिए जिम्मेवार नहीं होगा.

दुकानदारों में रोजी-रोटी को लेकर छायी बेचैनी

इधर, दुकान खाली करने के आदेश से दुकानदारों में मायूसी छायी हुई है. दुकानदारों की मानें, तो अब उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या आ गयी है. बहुमंजिला मार्केट के दुकानदारों ने बताया कि मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जो नोटिस चिपकाया गया है, इससे सैकड़ों लोगों के सामने भरण पोषण की परेशानी आ जाएगी. एक तो पंद्रह दिनों के अंदर खाली करने का आदेश दिया गया है. इसके बाद छत ढलाई कब तक होगी यह किसी को पता नहीं. यानि पंद्रह दिन इधर और करीब दो महीने छत ढलाई में समय लगेगा. इस बीच दुकानदारों की दुकान बंद होने से परिवार का भरण पोषण के अलावा बैंक और महाजन से लिए ऋण को चुकता करने की अलग परेशानी सामने उत्पन्न हो जायेगी.

दुकान संचालन के साथ-साथ हो रिपेयर का कार्य

दुकानदारों का एक संघ भी है. बहुमंजिला मार्केट व्यवसायी संघ के बैनर तले दुकानदारों ने मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को मांग पत्र भी दिया है. इसमें दुकानों के संचालन के साथ-साथ रिपेयर या निर्माण कार्य किये जाने का अनुरोध किया गया है. संघ के अध्यक्ष अफरोज आलम ने बताया कि हम सभी दुकानदार वर्षों से अपना व्यवसाय कर परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं. दुकान में कई कर्मी भी कार्य करते हैं, जिनके परिवार का भी भरण पोषण इसी से होता है. उन्होंने बताया कि हम दुकानदारों द्वारा मार्केट की मरम्मत करने की बात कही गयी थी, लेकिन पदाधिकारी द्वारा नोटिस के जरिये दुकान खाली करने का निर्देश प्राप्त होने के बाद कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ेगा. इसके कारण बड़ी आर्थिक संकट उत्पन्न होगी. इसमें दुकान व गोदाम में रखे सामान को हटाना सबसे बड़ी समस्या है. इसके अलावा सभी का किसी न किसी बैंक से ऋण है. दुकानदारों का कहना है कि मार्केट के ऊपर छत पर ढलाई भी हो सकती है और नीचे दुकानों का संचालन संभव है. संघ के अध्यक्ष अफरोज आलम के अलावा उपाध्यक्ष उदय राज, सचिव अमित कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष जगदीश दास सहित दाऊद आलम, राजेश केसरी व अन्य दुकानदारों ने पदाधिकारी से गुहार लगायी है. अपनी मंजिल को तरसता ही रह गया पूर्णिया का बहुमंजिला बाजार शीर्षक से बीते दिनों प्रभात खबर ने वहां की स्थिति के बारे में काफी प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद अब इस दिशा में जिला परिषद् द्वारा मरम्मत कार्य कराये जाने की बात सामने आयी है.

Next Article

Exit mobile version