पूर्णिया विवि में अब वार्षिक बजट तैयार करने पर फोकस

शीघ्र होगी वित्त समिति,

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 5:35 PM

– शीघ्र होगी वित्त समिति, सिंडिकेट व सीनेट की बैठक पूर्णिया. पूर्णिया विवि में अब वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर पूरा फोकस है. नये कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के कार्यकाल का यह पहला बजट होगा. जानकारी के अनुसार, बजट तैयार होते ही विवि वित्त समिति की बैठक बुलायी जायेगी. वित्त समिति की ओर से समीक्षा के बाद बजट को अनुमोदित किया जायेगा. वित्त समिति से अनुमोदित बजट को सिंडिकेट की बैठक में प्रस्तुत किया जायेगा. सिंडिकेट से अनुमोदन मिलने के बाद सीनेट की बैठक बुलायी जायेगी जहां बजट पर बिंदुवार चर्चा करते हुए राज्य सरकार को भेजने की सहमति दी जाएगी. इस बजट पर जानकारों की खास निगाह है. इस विषय पर ज्यादा ध्यान रहेगा कि सैलरी-पेंशन के अलावे आधारभूत संरचना आदि को पूर्णिया विवि ने बजट में कितना स्थान दिया है. खासकर छात्र कल्याण के विषयों पर इस बजट से आगामी कार्ययोजना की झलक मिलेगी. पहला बजट था भारी भरकम पूर्णिया विवि ने सीनेट में सबसे पहला बजट वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए रखा था. यह बजट काफी भारी भरकम था. वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 25 अरब 57 करोड़ 4 लाख 86 हजार 748 के बजट पर सीनेट ने बिंदुवार चर्चा की थी. हालांकि इसके बाद बजट का आकार धीरे-धीरे घटता चला गया. वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पूर्णिया विवि का संशोधित बजट 11.97 अरब का था. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 7.51 अरब का बजट पूर्णिया विवि ने प्रस्तुत किया. जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक बजट 2 अरब 04 करोड़ 31 लाख 47 हजार 570 को अनुमोदित किया गया. दो अरब से अधिक रहने के आसार चूंकि पिछले वित्तीय वर्ष में ही पूर्णिया विवि का वार्षिक बजट 2 अरब से कुछ ही अधिक रहा. अब बजट के इससे नीचे आने की संभावना बिल्कुल क्षीण है. हालांकि बजट के न्यूनतम रहने के आसार भी कम हैं. नये कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह कुछ बड़े कदम उठा सकते हैं. इसलिए यह चर्चा है कि इस बार का बजट पिछले बजट की तुलना में अधिक ही रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version