– पूर्णिया कॉलेज के हिंदी विभाग में हुई संगोष्ठी पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज के हिंदी विभाग की ओर से विश्व हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को विभागीय संगोष्ठी प्रधानाचार्य प्रो. डॉ शंभूलाल वर्मा के मार्गदर्शन में की गयी. इसकी अध्यक्षता करते हुए हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अंकिता विश्वकर्मा ने कहा कि विश्व में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए 2006 से प्रतिवर्ष विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. आज हिंदी का प्रयोग आधुनिक डिजिटल प्लेटफार्म,सोशल मीडिया, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, फिल्म टेलीविजन सीरीज, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म में किया जा रहा है. इससे हिन्दी जाननेवाले आत्मनिर्भर बन दूसरों को भी रोजगार के अवसर प्रदान कर रहे हैं. हिंदी विभाग के प्राध्यापक प्रो. ज्ञानदीप गौतम ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिन्दी को व्यापार और रोजगार की भाषा के रूप में उल्लेख किया. हिन्दी की प्राध्यापिका डॉ सीता कुमारी ने कहा कि हिन्दी सिर्फ भाषा नहीं है, हमारी संस्कृति भी है. इस अवसर पर हिन्दी विभाग के पूर्ववर्ती छात्र सोनू कुमार ने विद्यार्थियों को हिंदी में रोजगार की संभावनाओं से परिचित कराया. इस अवसर पर हिन्दी विभाग की छात्र-छात्राओं में आंचल कुमारी,राखी राज,काजल कुमारी, प्रिया कुमारी, जूही कुमारी,सत्य कुमार, हिमांशु कुमार तथा मुहम्मद फरहान ने अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर हिंदी विभाग के छात्र-छात्राओं में रुचि कुमारी, सरोज कुमार,ऐसपाली, सृष्टि प्रिया ,नयना, विनीत , विकास नीतीश ,ज्योति आदि उपस्थित रहे. फोटो. 9 पूर्णिया 8 परिचय- विभागीय संगोष्ठी के बाद एकजुट शिक्षक व छात्र-छात्राएं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है