Loading election data...

मरीजों के लिए ‘हेल्थ कार्ड’ की सौगात, डॉक्टरों की ऊंची फीस पर अल्टीमेटम– नहीं माने तो होगा आंदोलन!

Pappu Yadav healthcare card: सांसद पप्पू यादव ने गरीब मरीजों के लिए पैथोलॉजिकल जांच में छूट देने की घोषणा की, डॉक्टरों की ऊंची फीस पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी भी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 12:19 AM

Pappu Yadav healthcare card: सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जन कल्याण के लिए अब कम खर्च में मरीजों की पेथोलॉजिकल जांच होगी. इसके लिए आल इंडिया मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन पूर्णिया इकाई से एक समझौता हुआ है. इसके तहत मरीजों को जांच में छूट दी जायेगी. जरूरत पड़ने पर मुफ्त जांच की जायेगी. इसके लिए सांसद कार्यालय द्वारा एक कार्ड जारी किया गया है. सांसद ने बताया कि जारी कार्ड लेकर जानेवालों को जांच में विशेष छूट दी जायेगी. यह व्यवस्था केवल उनलोगों की लिए है जो गरीबी रेखा से नीचे हैं. कार्ड में शहर के 37 पैथोलॉजी के नाम दिये गये हैं. इनमें से किसी भी पेथोलॉजी में मरीज अपनी जांच करवा सकते हैं. यह व्यवस्था शुरू हो गयी है.

Pappu Yadav healthcare card: डॉक्टरों की ऊंची फीस पर अल्टीमेटम

सांसद सोमवार को अर्जुन भवन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने एकबार फिर डॉक्टरों की फीस का मामला उठाते हुए कहा कि आखिर गरीबों इलाज के नाम पर कब तक मरते रहेंगे. उन्होंने डॉक्टरों को फीस कम करने की अपील की और कहा कि अगर फीस कम नहीं करेंगे तो उनके क्लिनिक के बाहर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह धमकी नहीं आग्रह है. बड़े-बड़े शहरों में डॉक्टरों को फीस पूर्णिया की अपेक्षा बहुत कम है.

उन्होंने कहा कि अगर दो महीने के अंदर डॉक्टरों के फीस कम नहीं हुए तो वे आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे. उन्होंने अवैध ढंग से चलाये जा रहे पेथौलॉजी को फौरन बंद करने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में बहाली के नाम पर बड़े पैमाने पर वसूली हो रही है. इस संबंध में जिम्मेवार पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है.

Purnia News in Hindi

Pappu Yadav healthcare card: चुनावी वादे बहुत हद तक पूरे हुए

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनके द्वारा आमजनों से जो वादे किये गये थे उसे काफी हद तक पूरा किया गया है. जमीन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि ब्लॉक में भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ है बल्कि उसके तरीके बदल गये हैं. उन्होंने इसके लिए जिला पदाधिकारी से मिल कर एक पत्र जारी करवाया है. 75 दिनों के अंदर जमीन का म्यूटेशन करें या फिर रद्द करे. सीमांचल एवं कोशी के इलाके में रेलवे के विकास पर अथक प्रयास किया गया है.

बनमनखी से कुशेश्वर स्थान कुरसेला, नौगछिया एवं वीरपुर से देवघर को जोड़ने की योजना है. किशनगंज से जलालगढ़ के बीच रेल सेवा शुरू करने का काम शुरू हो गया है. पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर कार्य तेजी से हो रहा है. स्मार्ट सिटी को लेकर प्रयास जारी है.

Pappu Yadav healthcare card: काम करे कोई और श्रेय ले कोई, यह नहीं चलेगा

सांसद ने कहा कि काम करे कोई और श्रेय ले कोई अब यह नहीं चलेगा. आखिर 20 सालों तक पूर्णिया में एयरपोर्ट क्यों नहीं बन पाया? मैं जबसे सांसद बना तबसे लगातार संसद में यह मुद्दा उठाया. इस मसले पर केंद्रीय मंत्री से दो बार मिले. आजतक जमीन का मामला सूलझ नहीं पाया था. यहां हमारे लोगों ने ग्रामीणों को विश्वास में लेकर जमीन का मामला सलटाया. अब जब सबकुछ हो रहा है तो श्रेय लेने की होड़ मची हुई. मुझे इससे कोई मतलब नहीं है.

हम सिर्फ पूर्णिया का विकास चाहते हैं. हम तो पूर्णिया के विकास के सवाल पर मुख्यमंत्री का भी साथ देने को तैयार हैं. सांसद ने कहा कि रुपौली में बाढ़ से प्रभावित लोगों की कोई सुधि लेनेवाला नहीं है. न सरकार और न सरकारी तंत्र. मेरे द्वारा पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता के साथ साथ राशन की भी व्यवस्था की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version