23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल में लगातार बारिश से पूर्णिया में अब उफान लेने लगी है सौरा नदी

नेपाल में लगातार बारिश से शहर से गुजरी सौरा नदी उफान खाने लगी है.

सिटी से कप्तान पुल के बीच देर रात से बढ़ रहा है पानी का दबाव,

लालगंज व बेलौरी के इलाके में चौर व निचले खेतों में फैल रहा है पानी,

सिटी में सौरा नदी के कालीबाड़ी घाट का पहला चबूतरा पानी में डूबा

पूर्णिया. नेपाल में लगातार बारिश से शहर से गुजरी सौरा नदी उफान खाने लगी है. बारिश के कारण नदी का पानी एक तरफ पूर्णिया सिटी के कालीबाड़ी घाट पर और दूसरी तरफ कप्तानपुल के समीप दबाव बढ़ने लगा है. समझा जाता है कि अगर बारिश की यही रफ्तार रही तो परेशानी बढ़ सकती है. यह अलग बात है कि नदी में आए उफान को लेकर एहतियाती तौर पर बाढ़ नियंत्रण विभाग सजग एवं चौकस है. इसकी निगरानी प्रशासनिक स्तर से भी की जा रही है.

गौरतलब है कि लगातार हो रही बारिश के कारण अन्य नदियों के साथ सौरा का जल स्तर भी बढ गया है. इस साल बरसात के मौसम में पहली दफा सौरा में उफान आया है. आलम यह है कि सिटी कालीबाड़ी घाट के समीप सीढ़ी का पहला चबूतरा पर पानी चढ़ गया है जबकि शेड में भी पानी आने की संभावना है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर बारिश का दौर नहीं रुका तो नदी में पानी का दबाव और बढ़ेगा. पूर्व पार्षद राजकुमार यादव बताते हैं कि बारिश होने पर नदी का पानी फैल कर बगल के मोहल्ले में प्रवेश कर सकता है. श्री यादव ने कहा कि नदी में आए उफान के कारण मिलन पाड़ा के पीछे वाले मोहल्ले पर पानी का दबाव बढ़ने की संभावना है.

जलस्तर बढ़ने से सौरा नदी का पानी कप्तानपुल के समीप पूर्वी इलाके में फैलने लगा है. चूंकि पूर्वी क्षेत्र में कोई तटबंध नहीं है इसलिए अक्सर सौरा का पानी र्फैल जाता है जिससे कप्तानपाड़ा के पीछे वाले खुश्कीबाग के कई मुहल्ले प्रभावित हो जाते हैं. उधर, कप्तान पुल के सामने से बायपास की ओर गये तटबंध भी दबाव की जद में आ गया है जबकि बायपास में बेलौरी के समीप सौरा नदी का पानी सड़क के दोनों तरफ आस पास के खेतों में फैल गया है. इस बीच सौरा नदी में बढ़ते पानी के दबाव को देख लालगंज के किसान टोला और शेरशाहवादी टोला के लोग कटाव को लेकर आशंकित हो उठे हैं. यहां नदी में पानी बढ़ने और घटने के दौरान लोगों को कटाव का दंश झेलना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें