प्रोन्नति के लिए अब 25 मई तक शिक्षक करें अप्लाई
पहले आवेदन की तारीख 6 मई तक निर्धारित की गयी थी.
पूर्णिया. पूर्णिया विवि ने एक बार फिर नयी प्रोन्नति की प्रक्रिया शुरू की है. इसके लिए अहर्ता प्राप्त शिक्षक अब 25 मई तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की तारीख 6 मई तक निर्धारित की गयी थी. 18 जुलाई 2018 से 15 फरवरी 2023 तक की अवधि रखी गयी है. इसमें न्यू प्रमोशन स्कीम सीएएस 2028 और ओल्ड प्रमोशन स्कीम दोनों का जिक्र किया गया है. इस संबंध में पूर्णिया विवि के कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय ने बताया कि प्रोन्नति के लिए शिक्षक अब 25 मई तक आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब है कि पूर्णिया विवि ने हाल में ही विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों के 85 शिक्षकों की प्रोन्नति की अधिसूचना जारी की है. प्रोन्नत शिक्षकों में रीडर से प्रोफेसर में 23 शिक्षक, लेक्वचरर सेलेक्शन ग्रेड से रीडर में 7 शिक्षक, असिस्टेंट प्रोफेसर से असिस्टेंट प्रोफेसर सीनियर स्केल में 49 शिक्षक, लेक्चरर सीनियर स्केल से लेक्चरर सेलेक्शन ग्रेड में 4 शिक्षक, लेक्चरर से लेक्चरर सीनियर स्केल में एक और लेक्चरर सीनियर स्केल से रीडर में एक शिक्षक शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है