Loading election data...

अब पूरा शहर दिखेगा जगमग, मरंगा से फोर्ड कंपनी चौक तक काम पूरा

अब पूरा शहर जगमग होगा. मरंगा से फोर्ड कंपनी चौक तक स्ट्रीट लाइट का काम पूरा हो चुका है. अब फोर्ड कंपनी चौक से गुलाबबाग जीरोमाइल तक स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 6:38 PM

फोर्ड कंपनी चौक से पूर्णिया जीरो माइल तक लगाया जायेगा स्ट्रीट लाइट, 1.99 करोड़ की लागत से लगा मरंगा से फोर्ड कंपनी चौक तक स्ट्रीट लाइट, 3.6 करोड़ के लागत से फोर्ड कंपनी चौक से जीरो माइल तक लगाया जायेगा, पूर्णिया. अब पूरा शहर जगमग होगा. मरंगा से फोर्ड कंपनी चौक तक स्ट्रीट लाइट का काम पूरा हो चुका है. अब फोर्ड कंपनी चौक से गुलाबबाग जीरोमाइल तक स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य किया जायेगा.. डीएम कुंदन कुमार सोमवार को पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ फोर्ड कंपनी चौक से मरंगा तक लगे स्ट्रीट लाइट का निरीक्षण किया. प्रथम चरण में 1.99 करोड़ की लागत से मरंगा से फोर्ड कंपनी चौक तक स्ट्रीट लाइट तक लगाने का कार्य किया गया.फोर्ड कंपनी चौक से मरंगा तक एनएच 107 पर कुल 3.3 किलोमीटर की दूरी में कुल डबल आर्म के 88 स्ट्रीट लाइट पोल तथा सिंगल आर्म के 41 स्ट्रीट लाइट पोल लगाये गये हैं. सभी स्ट्रीट लाइट ऑटोमेटेड टेक से कार्य करते हैं. प्रतिदिन शाम 6 बजे स्ट्रीट लाइट स्वतः जल जायेगा तथा 10 घंटे के उपरांत बंद हो जायेगा. सेकेंड फेज में फोर्ड कंपनी चौक से पूर्णिया जीरो माइल तक स्ट्रीट कुल 7.05 किलोमीटर की दूरी में 3.6 करोड़ के लागत से स्ट्रीट लाइट लगाया जाना है. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सेकेंड फेज के लिए विभाग को प्रस्ताव भेज दिया गया है. विभाग से स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्य चालू कर दिया जाएगा.फोर्ड कंपनी चौक से पूर्णिया जीरो माइल तक की दूरी में कुल 360 स्ट्रीट लाइट लगाया जाना है.पूर्णिया जिले को और सुंदर बनाने के लिए सभी स्ट्रीट लाइट को ट्राई कलर एलइडी लाइट से सजाया गया है. जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता,पथ निर्माण विभाग पूर्णिया को निर्देश दिया गया कि सभी स्ट्रीट लाइट सही तरीके, उच्च गुणवत्ता का तथा निर्धारित मानदंडों के अनुसार किया जाना सुनिश्चित किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version