उच्च शिक्षा में चर्चित पूर्णिया के इकलौते गांव सुखसेना में अब दो कॉलेज
बीकोठी प्रखंड अंतर्गत सुखसेना गांव
पूर्णिया. पूर्णिया जिले के आधा दर्जन प्रखंड ऐसे हैं, जहां एक भी कॉलेज नहीं है. मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि जिले में एक ऐसा भी गांव है जहां एक नहीं दो-दो कॉलेज हैं. यहां बात हो रही है जिले के बीकोठी प्रखंड अंतर्गत सुखसेना गांव की. यहां पहले से एक कॉलेज विद्यमान है. पूर्णिया विवि के कुलपति प्रो. पवन कुमार झा की पहल पर अब दूसरा कॉलेज भी इस गांव में अस्तित्व में आ गया है. दरअसल, उच्च शिक्षा के लिए इस गांव को पहले से ख्याति मिली हुई है. आमतौर पर यहां के वाशिंदे काफी पढ़े-लिखे और देश-दुनिया में उच्च पदों को सुशोभित भी कर चुके हैं. संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के अंतर्गत यहां लंबे काल से संस्कृत महाविद्यालय संचालित है. इसी गांव में स्थित एक महाविद्यालय को इस शैक्षणिक सत्र से पूर्णिया विवि से नव संबंधन प्राप्त हुआ है. इसलिए अब यहां स्नातक में कला, विज्ञान और वाणिज्य की भी पढ़ाई सुलभ हो गयी है. सुखसेना स्थित नव संबंधन प्राप्त स्कॉलर्स डिग्री कॉलेज में आर्टस में 860, साइंस में 560 और कॉमर्स में 560 सीटें आवंटित की गयी हैं. इन सीटों पर नामांकन के लिए पूर्णिया विवि ने 21 सितंबर से 25 सितंबर नामांकन की तिथि निर्धारित की है. स्कॉलर्स ग्रुप ऑफ एड्यूकेशन दिल्ली के ग्रुप चैयरमेन डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि बिहार सरकार और राजभवन की अनुमति के बाद सुखसेना स्थित स्कॉलर्स ग्रुप ऑफ एड्यूकेशन दिल्ली के नए डिग्री कॉलेज स्कॉलर्स डिग्री में बीए, बीकॉम, बीएससी कोर्स का नामांकन शुरू हो गया है. फोटो. 20 पूर्णिया परिचय- 13- सुखसेना स्थित अंगीभूत संस्कृत महाविद्यालय परिचय- 14- सुखसेना स्थित संबद्ध डिग्री महाविद्यालय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है