पूर्णिया. पूर्णियां कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पूर्णियां कॉलेज परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम किया गया .स्वच्छता कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. शंभुलाल वर्मा ने कहा कि स्वच्छ वातावरण स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है . आज के दौर में परिवेश को स्वच्छ रखना सबसे ज्यादा जरूरी है । वाणिज्य संकाय के प्रो. इश्तियाक अहमद ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है . संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सविता ओझा ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त वातावरण बनाकर हम स्वच्छता को बढ़ावा दे सकते हैं. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सीता कुमारी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान से जहां विद्यार्थियों में जिम्मेदारी की भावना का विकास होता है वहीं सामाजिक सहभागिता भी सुनिश्चित होती है . डॉ. मुजाहिद हुसैन ने कहा कि घर को स्वच्छ रखने के साथ-साथ हम सभी को वाह्य परिवेश को भी साफ सुथरा रखना चाहिए . इस कार्यक्रम में डॉ. मनीष कुमार सिंह, डॉ .निरुपमा राय ,डाॅ. संजय कुमार , प्रधान सहायक सुनीता दास, मीरा एवं छात्र-छात्राएं माधव, प्रीति, किरण, गौरी, लकी आदि ने भाग लिया. फोटो. 1 पूर्णिया 10 परिचय- पूर्णिया कॉलेज में परिसर की सफाई में जुटे प्रधानाचार्य , शिक्षक, कर्मी व एनएसएस स्वयंसेवक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है