Loading election data...

नूतन गुप्ता हुई भाजपा में शामिल, पार्टी को मजबूत बनाने का लिया संकल्प

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से की मुलाकात

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 6:18 PM

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से की मुलाकात, दी बधाई पूर्णिया. सामाजिक कार्यकर्ता नूतन गुप्ता ने बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग मंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से उनके किशनगंज स्थित आवास पर मुलाकात कर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी में शामिल होकर पूर्णिया में भाजपा संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया. नूतन गुप्ता ने बताया कि पिछले कई वर्षों से लगातार वे सामाजिक कार्यों में भागीदार बनती आ रही हैं. उनका सफर कोरोना काल से तब शुरू हुआ, जब लॉकडाउन के कारण गरीबों के घर का चूल्हा नहीं जलता था. इस मार्मिक घटनाक्रम ने उनको परिवार से निकालकर सामाजिक कार्यों में भागीदार बनने का प्रेरणा दिया. इसके बाद उन्होंने प्रत्येक मुहल्ला का चार्ट बनाकर गरीबों के घर राशन, सैनिटाइजर एवं आवश्यक दवाई का वितरण किया. उनका यह सफर लगातार जारी रहा एवं वह सामाजिक कार्यों में लगातार आगे बढ़ती रही. शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन एवं पटेल नर्सिंग कॉलेज में सचिव के दायित्व का निर्वहन करते हुए भी वह सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ जांच शिविर लगवाकर गरीबों के स्वास्थ जांच एवं उनको मुफ्त दवाई उपलब्ध करवाती रही हैं. वे समय-समय पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर जनकल्याण के लिए प्रार्थना करती रही हैं. वे अपने नर्सिंग संस्थान में मेधावी छात्र छात्राओं को सौ प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान कर उनके पढ़ने के लिए प्रेरणा देने का कार्य करती रही है. उन्होंने बताया कि उनके सभी कार्यों में उनके पति भाजपा नेता पंकज पटेल का हमेशा ही साथ मिलता है. नूतन गुप्ता ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल हमेशा ही उनके आदर्श रहें हैं. अब उनके मार्गदर्शन में वह भाजपा की एक कार्यकर्ता बनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाने का कार्य करेंगी. प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर उनको अंगवस्त्र एवं बुके देकर स्वागत की. इस मौके पर भाजपा नेता पंकज पटेल एवं प्रवीण चौरसिया मौजूद थे. फोटो. 31 पूर्णिया 11- प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करती नूतन गुप्ता. 12- प्रदेश अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते भाजपा नेता पंकज पटेल.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version