14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मातृ व शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाना आरसीएच कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य

स्वास्थ्य प्रबंधन को लेकर पोर्टल का दिया गया प्रशिक्षण

स्वास्थ्य प्रबंधन को लेकर पोर्टल का दिया गया प्रशिक्षण अमौर अमौर प्रखंड कार्यालय सभागार में एचएमआइएस पोर्टल व आरसीएच वेब पोर्टल समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक हुई. प्रशिक्षण में शुद्ध डाटा को अपलोड करने की विधि बतायी गयी. इसके साथ ही जो त्रुटि है उसको सुधारने की प्रक्रिया पर भी जोर दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी आलोक कुमार व निधि कुमारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने और उन्हें बेहतर बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली के माध्यम से अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की संख्या, दवाओं की उपलब्धता और उपचार की गुणवत्ता का डेटा आसानी से संकलित किया जा सकता है. उन्होंने संस्थागत प्रसव और बाल स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति और उसके कार्यान्वयन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि मातृ और शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाना आरसीएच कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली एक डिजिटलीकृत सूचना प्रणाली है, जो स्वास्थ्य विभाग को विभिन्न डेटा संग्रहण, विश्लेषण और प्रबंधन में मदद करती है. इस प्रणाली के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं के संचालन को आसानी से ट्रैक किया जाता है, जिससे वास्तविक समय में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को जाना जा सकता है. प्रशिक्षण में डब्ल्यूएचओ जिला प्रतिनिधि एभरो दास गुप्ता, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुधांशु शेखर झा, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक मुकेश कुमार, प्रखंड अनुश्रवण व मूल्यांकन सहायक गुड्डू कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय एएनएम मौजूद थे. फोटो. 13 पूर्णिया 10- अमौर में प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें