बायपास के लिए जमीन अधिकरण करने गये अधिकारी बैरंग वापस

मुआवजा को लेकर लोगों ने किया विरोध

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 6:35 PM

मुआवजा को लेकर लोगों ने किया विरोध पूर्णिया. बायपास के लिए मरंगा में जमीन अधिकरण करने गये अधिकारी एवं पुलिस बल को एकबार फिर बैरंग वापस लौटना पड़ा. दरअसल, मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच समीप उस समय काफी तनाव उत्पन्न हो गया जब एनएचएआई अधिकारी, भू अर्जन के अधिकारी और पुलिस बल के साथ मरंगा थाना पुलिस अधिग्रहित जमीन को खाली करने पहुंचे थे. इसके बाद जेसीबी से कुछ दूर तक जंगल साफ-सफाई कुछ दूर तक हटा ही रहे थे कि मौजूद लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. किसानों की मांग थी कि आयुक्त के कोर्ट से जो आदेश दिये गये हैं, उस पर अमल करते हुए मुआवजा दिया जाये. लोगों का कहना है कि जिस जमीन को अधिग्रहण किया जा रहा है, वह एनएच से सटा हुआ व्यवसायिक जमीन है. जबकि भू अर्जन विभाग कृषि योग भूमि घोषित कर मुआवजा दिया जा रहा है. इसके खिलाफ ग्रामीण पूर्णिया कमिश्नर के न्यायालय गये. कोर्ट ने सरकार द्वारा निर्धारित दर के मुताबिक जमीन की कीमत भुगतान करने का आदेश भू अधिग्रहण विभाग को दिया. लेकिन इसके बावजूद जमीन पर कब्जा बनाने की कोशिश की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें सड़क बनाने से कोई दिक्कत नहीं है. बशर्ते नियमानुसार हो. काफी विरोध करने के बाद प्रशासन की टीम वापस हो गयी. फोटो. 28 पूर्णिया 18- किसानों से बातचीत करते पदाधिकारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version