स्कूलों में अफसरों ने बच्चों को परोसा एमडीएम, खुद भी किया टेस्ट

खुद भी किया टेस्ट

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 6:53 PM
an image

केनगर. विभागीय निर्देशानुसार प्रखंड के 13 विद्यालयों में शनिवार को मध्याह्न भोजन योजना के तहत तिथि भोजन का आयोजन किया गया. मध्य विद्यालय बेला रिकाबगंज में जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक एवं डीपीओ एमडीएम शशि चंदन चौधरी, केनगर बीआरपी एमडीएम अजीत सिंह तथा आदर्श मध्य विद्यालय गोकुलपुर में आयोजित कार्यक्रम में कृत्यानंदनगर बीडीओ आशीष कुमार, सीओ दिवाकर कुमार, डीपीओ एमडीएम, डीपीएम एवं केनगर बीआरपी एमडीएम और गोकुलपुर के मुखिया नीरज कुमार पहुंचे. बीडीओ,सीओ , मुखिया नीरज कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव रंजन ने छात्र – छात्राओं को स्वयं भोजन परोस कर खिलाया. इसके उपरांत अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों ने भी भोजन किया. केनगर बीआरपी एमडीएम ने बताया कि तिथि भोजन में मेन्यू के अतिरिक्त छात्र – छात्राओं को पूरी- सब्जी एवं बूंदिया खिलाया गया. फोटो – 4 पूर्णिया 14-बच्चों को भोजन परोसते बीडीओ, सीओ, मुखिया व अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version