22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों ने छठ घाटों का लिया जायजा

कृत्यानंद नगर प्रखंड

केनगर. कृत्यानंद नगर प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार, सीओ दिवाकर कुमार एवं केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा आयोजित किये जाने वाले एक दर्जन से अधिक छठ घाटों का निरीक्षण किया. साथ सुरक्षा व्यवस्था का भी बारिकी से जायजा लिया. अधिकारियों ने बनभाग चूनापुर पंचायत अंतर्गत कारी कोसी बनभाग बंगाली टोला छठ घाट, कारी कोसी चूनापुर छठ घाट और परोरा पंचायत के कारी कोसी झौवाड़ी छठ घाट कारी कोसी चतरा छठ घाट एवं बेला रिकावगंज पंचायत के सौरा कोसी रंका छठ घाट एवं संझा छठ घाट गोकुलपुर पंचायत के बोचहा पुल घाट व गोकुलपुर घाट तथा काझा पंचायत के काझा कोठी पोखर छठ छठ पूजा घाट का निरीक्षण किया गया. छठ घाटों की साफ सफाई, चेंजिंग रूम, वॉच टावर, मेडिकल टीम, गश्ती दल, भीड़ सुरक्षा निजी गोताखोरों एवं एसडीआरएफ की व्यवस्था के अलावा ट्रैफिक नियंत्रण तथा विधि व्यवस्था को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने को लेकर अधिकारियों और जन- प्रतिनिधियों से विचार विमर्श किया. बीडीओ ने कि सूर्योपासना के इस महापर्व के अवसर पर छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखना गठित सुरक्षा टीम की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी. सीओ ने कहा कि केनगर अंचल क्षेत्र में भारी भीड़ वाले छठ घाट पर विशेष चौकसी बरती जाएगी. उन्होंने कहा कि छठ पूजा के अवसर पर आमजनों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि छठ पूजा के दिन छठ घाट पर पर्याप्त संख्या में वॉलेंटियर और गोताखोर तैनात किये जायेंगे तथा पुलिस वाहन से लगातार गश्ती की जाएगी. फोटो –3 पूर्णिया 22- छठ घाटों का निरीक्षण करते बीडीओ व अन्य अधिकारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें