डायन के आरोप में वृद्ध महिला को सड़क पर बाल पकड़ घसीटा, मैला पिलाया
सड़क पर बाल पकड़ घसीटा
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/purnia-1-1024x626.jpg)
कसबा (पूर्णिया). हादसे में एक युवक की मौत को लेकर डायन का आरोप लगाते एक बुजुर्ग महिला को जबरन मैला पिलाने का मामला सामने आया है. इस दौरान पीड़िता को बेरहमी से पीटते हुए बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा भी गया. कसबा थानाक्षेत्र के संझेली पंचायत में यह घटना हुई. इस मामले में पुलिस ने महिला आरोपित को हिरासत में लिया है. कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. महिला को प्रताड़ित करने वाले आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. घटना को लेकर पीड़ित 65 वर्षीय वृद्ध महिला ने पुलिस को बताया कि बीते 10 फरवरी को दोपहर में घर में थी. इसी दौरान पड़ोस की महिला मोकिमा खातून और उसकी दो पुत्री हिना खातून व रोना खातून ने मुझे डायन कहते हुए मारपीट करने लगी. मारपीट के दौरान इन महिलाओं ने आरोप लगाया कि उनके परिवार के एक व्यक्ति की मौत के पीछे सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि उसके डायन की करतूत से यह हादसा हुआ. मारपीट से जी नहीं भरा तो जबरन मुझे पकड़ कर मलमूत्र पिला दिया. इसके बाद मेरे बाल को पकड़ कर घसीटते हुए मुझे सड़क पर ले जाकर मारपीट करने लगी. इस घटना के बाद गांव में एक पंचायत भी हुई पर आरोपितों ने पंचायत के सामने आने से इनकार कर दिया. इस बीच, स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना कसबा पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही कसबा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना में शामिल हिना खातून को हिरासत में लेकर थाना ले आयी. पुलिस को देख कर अन्य दो आरोपित महिला मौके से फरार हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है