बिजली बिल सुधार कैंप में पांच मामले का ऑनस्पॉट निष्पादन

श्रीनगर

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 5:44 PM

श्रीनगर. प्रखंड परिसर में एकदिवसीय विद्युत विपत्र सुधार कैंप का आयोजन किया गया. विद्युत कनीय अभियंता रवि कुमार ने बताया कि यह कैंप प्रत्येक महीना के दूसरे शनिवार को प्रखंड परिसर में आयोजित किया जाने लगा है. इस कैंप के जरिए अगर किसी विद्युत उपभोक्ता को विद्युत बिल से संबंधित कोई परेशानी है तो वह अपनी समस्या लेकर आते हैं ओर उनकी समस्या का समाधान किया जाता है. इनके अलावा अगर किसी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगे या लगाने में कोई कठिनाई महसूस होती हो तो ऐसे उपभोक्ता की समस्या का शीघ्र ही समाधान किया जाता है. वहीं विद्युत कनीय अभियंता ने बताया कि आज के इस कैंप में कुल पांच मामले आए थे जिसका समाधान कर दिया गया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिल की समस्या नहीं के बराबर है. इसके बावजूद भी कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्या की समाधान के लिए विद्युत विभाग के अधिकारी तत्पर हैं. फोटो. 15 पूर्णिया 17 परिचय, शिविर में सुनवाई करते

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version