एचपीवी टीकाकरण कार्यक्रम के दूसरे दिन 40 बच्चियों ने लिया टीका

राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में 9 से 14 वर्ष की बच्चियों का निःशुल्क एचपीवी टीकाकरण किया जा रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 7:06 PM

पूर्णिया. महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए जिले के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में 9 से 14 वर्ष की बच्चियों का निःशुल्क एचपीवी टीकाकरण किया जा रहा है. बुधवार को कुल एक सौ बच्चियों को टीके लगाये गये वहीं अभियान के दूसरे दिन 40 की संख्या में बच्चियों ने टीके लिए. वैक्सीनेशन कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के डॉ अभय कुमार ने बताया कि एचपीवी टीकाकरण के इस अभियान में कुल 420 छात्राओं को निःशुल्क टीके लगाए जायेंगे. जीएमसीएच स्थित टीकाकरण केंद्र पर मुफ्त में एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) का टीका दिया जा रहा है. डॉ. कुमार ने यह भी बताया कि यह वैक्सीन हाइली टेस्टेड और बिलकुल सेफ है. टीकाकरण शुरू किये आने के बाद अभी तक इसका कोई भी अतिरिक्त अथवा विपरीत प्रभाव बच्चियों के ऊपर नहीं पाया गया है. यह अन्य टीकों जितना ही सुरक्षित है. वैक्सीन के लिए बच्ची की उम्र 9 से 14 वर्ष तक की होनी चाहिए इसके लिए उनका स्कूल आईकार्ड या आधार कार्ड में अंकित जन्मतिथि के अनुसार गणना की जाती है. टीका लगाने के बाद उन्हें कुछ देर तक ऑबजर्वेशन में रखा जाता है सबकुछ ठीक पाकर जाने की इजाज़त दे दी जाती है.

30 से 65 वर्ष तक की महिलाओं की स्क्रीनिंग कराना बेहद जरूरी

कैंसर डिपार्टमेंट की डॉ. ऐश्वर्या राय ने बताया कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की समस्या बढ़ती जा रही है इससे बचाव के लिए बच्चियों के टीकाकरण के अलावा सामान्य तौर पर 30 वर्ष से 65 वर्ष तक की महिलाओं की स्क्रीनिंग कराना बेहद जरूरी है और जीएमसीएच में यह सुविधा बिलकुल मुफ्त उपलब्ध है. एक बार यह जांच करा लेने के बाद कैंसर संभावना नहीं पाए जाने पर ऐसी महिलाएं अगले 5 वर्षों तक के लिए निश्चिन्त रह सकतीं हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अबतक सर्वाइकल कैंसर के मामले में 3622 महिलाओं की स्क्रीनिंग की गयी है जिनमें से 61 लोग संदिग्ध पाए गये एवं 12 में कैंसर की पुष्टि हुई है. सभी का इलाज जीएमसीएच के कैंसर विभाग की मदद से चल रहा है जिसमें मुख्य रूप से जीएमसीएच में होमी भाभा कैंसर की टीम हर वक्त उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version