खेत में आग लगने से एक एकड़ मक्का राख

धरहरा चकला भुनाईं पंचायत वार्ड नं 12 का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:18 PM

प्रतिनिधि, बनमनखी .प्रखंड के धरहरा चकला भुनाईं पंचायत वार्ड नं 12 में मक्के के खेत में आग लगने से एक एकड़ मक्के की फसल जल कर खाक हो गयी.घटना बुधवार तकरीबन 1 बजे दिन के आसपास की है.जानकारी के अनुसार उमेश सिंह व रमेश सिंह के मक्के के खेत में लगभग पचास मजदूर मक्का छुड़ाने का काम कर रहे थे. मक्के के खेत में आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. बताया गया कि लगभग एक बजे के आसपास खेत में आग लगी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही पलों में पूरे खेत में आग फैल गयी.खेत में काम कर रहे सभी मजदूर आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं कर पाये. फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. खेत में आग लगने से अनुमानित 1.50 लाख का रुपए का मक्का जलकर खाक हो गया. इधर, डगरूआ- प्रखंड क्षेत्र स्थित बुआरी पंचायत के बुआरी गांव वार्ड पांच स्थित वार्ड नंबर 5 में हुई आग लगी की घटना में सात परिवार के घर जलकर राख हो गए.घटना को लेकर पूर्व मुखिया मनोज कुमार यादव ने बताया कि गुरुवार दोपहर बाद अचानक अगलगी की घटना बुआरी गांव में घटित हुई. इस घटना में अलग-अलग परिवार के घर में रखे सभी इसमे जरूरत के सामान,बर्तन,कपड़े नगदी जेवर समेत लाखों की संपत्ति जल का राख हो गई. ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. अग्निपीड़ितों में सरप लाल यादव निमाई लाल यादव संजय यादव, बहादुर यादव एवं विक्टर यादव समेत सात परिवार के लोग शामिल हैंपंचायत की पूर्व मुखिया राखी देवी ने अग्नि पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version