कसबा. बीते दस फरवरी को बंधन बैंककर्मी से 32 हजार की लूट के मामले में फरार एक लुटेरे को कसबा पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को पूर्णिया भेज दिया. कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि दस फरवरी को सधुवैली से राशि कलेक्शन कर बंधन बैंक कर्मी बनमनखी के मोहनियां निवासी अवधेश यादव गढ़बनैली आ रहे थे. इसी बीच पहले से घात लगाये अपराधी सधुवैली निवासी मो जुल्फकार ने अपने सहयोगी के साथ हथियार दिखाकर 32 हजार रुपये लूट लिये थे. इस मामले में अपराधी मो जुल्फकार अपने घर से फरार चल रहा था. इसी बीच रविवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया जिसे कानूनी प्रक्रिया के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है