पूर्णिया. भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया में वन महोत्सव सप्ताह अन्तर्गत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम 35 बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी इकाई की ओर से किया गया. इस मौके पर 35 बिहार बटालियन एनसीसी, पूर्णिया के नवनियुक्त कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमित अहलावत ने कहा कि यह कार्यक्रम अपनी मां के लिए ‘वन कैडेट वन ट्री’ के थीम पर आयोजित की गयी है. इसमें सभी कैडेट्स एक-एक पौधा अपने महाविद्यालय परिसर में लगाएंगे. वृक्षारोपण के महत्व को विस्तार पूर्वक बताते हुए उन्होंने कहा कि पौधरोपण हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. हम सभी को जीवन पर्यन्त वृक्षारोपण को बढ़ावा देना चाहिए. इससे पूर्व उन्होंने छात्र-छात्राओं के जीवन में एनसीसी के महत्वपूर्ण योगदान एवं अपार संभावनाओं की विस्तार पूर्वक चर्चा की. उन्होंने कहा कि कृषि महाविद्यालय पूर्णिया के एनसीसी इकाई को सुदृढ़ करने हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा. एएनओ डॉ. अनिल कुमार ने कृषि महाविद्यालय पूर्णिया के स्थापना काल से विगत दस वर्षों में एनसीसी ईकाई के उपलब्धियों को विस्तार से बताया. पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्र-छात्राओं, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ साथ 35 बिहार बटालियन एनसीसी, पूर्णिया के सुबेदार प्रेम सिंह राठौड, नायब सुबेदार मदन लाल एवं हवलदार प्रकाश सिंह आदि ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. विशेष रूप से डॉ. अनिल कुमार, डॉ तपन गरई, डॉ. जे.पी. प्रसाद आादि का योगदान सराहनीय रहा. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनसीसी एवं राष्ट्रीय सेवा इकाई योजना इकाई के स्वंय सेवक छात्रों में प्रमुख रूप से कैडेट मृत्युंजय कुमार, रष्मि बाला, साक्षी प्रिया, सौरभ कुमार, मौसमी कुमारी, शालीनी कुमारी, अंजना राय आदि के साथ साथ छात्राओं में पार्वती, नागंथुई आदि ने पौधरोपण में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया. इस दौरान पायलट का कार्य कैडेट सलोनी कुमारी एवं कैडेट एष्वर्या रानी के द्वारा सफलता पूर्वक किया गया. मंच संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के एएनओ डॉ. अनिल कुमार द्वारा किया गया. फोटो-12 पूर्णिया 2- वृक्षारोपण करते एनसीसी कैडेट एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है