पूर्णिया. एक देश-एक शिक्षा नीति कानून लागू कराने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अजय स्वर्ण द्वारा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बुधवार को श्री स्वर्ण ने शहर के आर एन साव चौक, कचहरी रोड, नगर निगम चौक, थाना चौक, गिरजा चौक आदि चौक चौराहे पर दुकानदारों और राह चलते लोगों को पंपलेट देकर एक देश एक शिक्षा नीति को लेकर जागरूक किया. उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान में लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर एक देश एक शिक्षा नीति कानून लागू करने का आग्रह करेगें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है