बीकोठी. प्रखंड कार्यालय परिसर में भाकपा माले एवं अखिल भारतीय खेतिहर किसान मजदूर ने एकदिवसीय धरना भाकपा माले के बड़हरा प्रखंंड प्रभारी नन्द किशोर पौद्दार की अध्यक्षता में दिया. सोमवार को बड़हरा प्रखंड कार्यालय परिसर में हक दो वादा निभाओ के तहत धरना प्रदर्शन प्रदर्शन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि आर्थिक सर्वे के बाद 95 लाख महागरीब परिवार के लिए बिहार लघु उद्योग योजना के तहत 200000 सहायता राशि देने की घोषणा जनवरी 2024 में की गयी थी. परंतु यह घोषणा गरीब परिवारों के लिए अभिशाप बनकर रह गयी. आय प्रमाणपत्र के झमेलों और ऑनलाइन आवेदन के प्रावधानों के कारण दलित, अति पिछडों, पिछडों,आदिवासियों,अल्पसंख्यकों के साथ मजाक बनकर रह गया है. लघु उद्यमी योजना की सहायता राशि के लिए 72000 से कम वार्षिक आय के प्रमाण पत्र की शर्तें लागू कर दी, जबकि प्रशासन एक लाख से कम आय प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि सभी गरीब परिवार को बिना शर्त एकमुस्त दो लाख की राशि दी जानी चाहिए . लघु उद्योग योजना की सूची में पशुपालन को भी जोड़ा जाना चाहिए .सरकारी घोषणा के अनुसार पांच डिसमिल जमीन बास के लिए जल्द दिया जाये. सभी गरीब को पक्का मकान का वायदा पूरा करने की मांग की. कार्यक्रम के बाद शिष्टमंडल ने नौसूत्री मागपत्र बीडीओ एवंसीओ को सौंपा .पंचायत समिति सदस्य चन्दकिशोर शर्मा, अभिनाश पासवान चतुरी पासवान ,शुलेखा देवी , वकील चौधरी, गीता देवी, उमा देवी, चैतु ऋषि आदि ने धरना में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है