पूर्णिया में रैपिड किट से एक दिन में रिकॉर्ड जांच, 1434 सैंपल में 66 पॉजिटिव

पूर्णिया में रैपिड किट से एक दिन में रिकॉर्ड जांच, 1434 सैंपल में 66 पॉजिटिव

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2020 8:45 AM

पूर्णिया. रैपिड किट की मदद से जिले में एक दिन में रिकॉर्ड सैंपल की जांच की गयी. जिला प्रशासन के अनुसार साेमवार को एंटीजन टेस्टिंग के तहत 1434 सैंपल की जांच की गयी. इसमें से 66 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इस प्रकार से जिले में संक्रमित की तादाद 1401 से बढ़कर 1467 हाे गयी. सदर अस्पताल में 134 में 20 पूर्णिया पूर्व में 89 में 10, डगरूआ में 70 में 02, बायसी में 78 में 02, अमाैर में 100 में 03, बैसा में 181 में 01, केनगर में 75 में 08, बनमनखी में 175 में 11, धमदाहा में 108 में 02, भवानीपुर में 100 में 00, रूपाैली में 104 में 00, बीकाेठी में 90 में 02, कसबा में 85 में 01, जलालगढ़ में 70 में 01, श्रीनगर में 75 में 03 सैंपल पॉजिटिव पाये गये.

Next Article

Exit mobile version