Loading election data...

स्वच्छता पर सेविकाओं को दिया एकदिवसीय प्रशिक्षण

प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर फिया फाउंडेशन यूनिसेफ एवं बाल विकास परियोजना बायसी के संयुक्त तत्वाधान में जल स्वच्छता साफ सफाई एवं जलवायु अनुकूल कार्य योजना की शुरुआत की .

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 7:07 PM

बायसी . प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर फिया फाउंडेशन यूनिसेफ एवं बाल विकास परियोजना बायसी के संयुक्त तत्वाधान में जल स्वच्छता साफ सफाई एवं जलवायु अनुकूल कार्य योजना की शुरुआत की .प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी ने पोषण माह के अंतर्गत साफ सफाई एवं सभी गर्भवती महिलाओं को टीएचआर उपलब्ध कराने की बात कही ई .यूनिसेफ के कर्मवीर कुमार ने स्वच्छता के बारे में एवं व्यक्तिगत स्वच्छता पर चर्चा की. यूनिसेफ की निधि भारती ने पोषण माह के अंतर्गत हो रहे कार्यों की विवेचना की . इस मौके पर डॉ राजेन्द्र प्रसाद सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पूसा के प्रखंड समन्वयक उत्सव भारद्वाज , पिरामल से सोमेन अधिकारी ,फ़िया फाउंडेशन से केशव कुमार, युगल किशोर ,अशोक यादव ,मुकेश सिंह ,सोमनाथ एवं प्रखंड की सभी सेविका मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version