बाइक व साइकिल की टक्कर में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने किया एनएच 57 जाम
कसबा(पूर्णियां). गुरुवार की देर शाम कसबा थाना क्षेत्र के एनएच 57 के राधानगर के समीप साइकिल एवं मोटरसाइकिल के टक्कर में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जब कि साइकिल सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र कसबा भेजा गया जहां चिकित्सकों ने घायल की स्थिति को गंभीर देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्णियां भेज दिया. वहीं मृतक की पहचान कसबा थाना क्षेत्र के दोगच्छी निवासी राजन महतो के रूप में हुई है. घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार की देर संध्या एक बाइक जलालगढ़ की ओर से आ रही थी कि इसी बीच गलत दिशा से आ रही साईकिल को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एनएच 57 पर ही गिर गयी. वहीं बाइक सवार व्यक्ति बाइक से दूर एनएच 57 के बीचों बीच जा गिरा जिससे एक अन्य अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार राजन महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 57 को जाम कर दिया. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने कसबा थाना के गस्ती वाहन के खदेड़ कर भगा दिया. वहीं दो घंटे से लगे जाम के बावजूद भी पुलिस के वरीय अधिकारी अभी तक घटनास्थल पर दोबारा नही पहुंची है. ग्रामीणों का मांग था कि जब तक मृतक परिजनों को सरकारी मुआवजा देने की बात नही होगी तक एनएच 57 जाम ही रहेगा. वहीं जाम में फसे सभी यात्री परेशान दिखे. खबर लिखे जाने तक एनएच 57 पर जाम लगी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है