बायसी. थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 चरैया मोड़ के समीप सोमवार को दो बजे दिन में दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने की टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति की पहचान डांगराहा गांव के निवासी रूस्तम के रूप में हुई है. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि एक अपाचे बाइक ने डंगराहा पुल पार करने के कुछ देर बाद ही चरैया मोड़ के पास रुस्तम की मोटरसाइकिल को ठोकर मार दिया, जिससे बुरी तरह से वह घायल हो गये. आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीण उसे अस्पताल ले गये, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. अपाचे बाइक सवार दोनों मौके से फरार हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर दिया. अंचल पदाधिकारी गणेश पासवान ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को काफी समझाया बुझाया और जाम को हटाया गया. ग्रामीणों का कहना था कि डांगराहा चेकपोस्ट पर एक नया ओपी भी खुला है. वहां निगरानी सख्त करने की जरूरत है. ग्रामीणों का आरोप है कि दुर्घटनाग्रस्त अपाचे बाइक में शराब थी. अपाचे सवार दोनों व्यक्ति शराब के तस्कर थे. इसलिए मौका मिलते ही घटनास्थल से फरार हो गये. फोटो. 13 पूर्णिया 31- घटना के बाद सड़क पर मौजूद लोग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है