10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुलाबबाग की एक शाम आचार्य श्री भिक्षु के नाम, भक्ति संध्या आयोजित

भक्ति संध्या आयोजित

पूर्णिया. आचार्य श्री भिक्षु के मासिक पुण्यतिथि के अवसर पर तेरापंथ सभा भवन गुलाबबाग में तेरापंथ धर्म संघ के एकादश्म अधिशास्ता महातपस्वी महामनस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के विद्वान् सुशिष्य मुनि श्री आनंद कुमार जी कालू ठाणा के पावन सानिध्य मे ”एक शाम आचार्य श्री भिक्षु के नाम भक्ति संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुरुआत मुनि श्री आनंद कुमार जी ‘कालू’ के महामंत्रोचार के साथ हुई. फिर, मुनि श्री ने ‘भिक्षु के चरणां, चालां रे आपा सगला’ गीतिका की प्रस्तुति देकर श्रोताओ को भाव विभोर कर दिया. मुनि श्री विकाश कुमार जी ने हिचकी आवे रे, स्वामीजी थांरी याद सतावे रे क हिचकी आवे रे, भावपूर्ण गीतिका की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर तेरापंथ वालो भाग्य सहरालो गीत से पंकज डागा ने सभी का मन मोह लिया और तेरस की है रात को गौतम फुलफगर उर्फ शेरू ने भी अपने भजन से लोगो में भक्ति का रंग घोल दिया. पूर्णिया सभा से भी गायक आए और गुलाबबाग की भजन मंडली ने सभी को भजनों का रसपान कराया. भजन समापन के बाद तेयूप के सदस्य प्रवीण नौलखा ने सभी का आभार प्रकट किया. भक्ति संध्या में तेरापंथ सभा, महिला मंडल, युवक परिषद के सभी सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित थे1 कार्यक्रम का समापन मुनि श्री के मंगल पाठ से हुआ.

महिला मंडल का जप-तप कार्यक्रम सम्पन्न

तेरापंथ महिला मंडल गुलाबबाग आज भिक्षु स्वामी की मासिक तेरस के उपलक्ष में गुलाबबाग तेरापंथ भवन में मुनि श्री आनंद कुमार जी एवं मुनि श्री विकास कुमार जी की प्रेरणा से तेरापंथ महिला मंडल एवं तेरापंथ युवक परिषद द्वारा पुरुषों का 13 घंटे एवं महिलाओं के 13 घंटे का अलग-अलग जप रखा गया . इसमें महिला मंडल की 73 बहनों ने सामायिक के साथ जप किया. इस अवसर पर शाम को भिक्षु भजन संध्या का भी कार्यक्रम रखा गया जिसमें महिला मंडल की बहनों की अच्छी उपस्थिति रही. बहनों ने उपवास तथा आयंबिल तप भी किया.फोटो-14 पूर्णिया 5- कार्यक्रम में प्रस्तुति देते जैन मुनि

6- कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें