बैसा में किसान के घर डकैती, घरवालों को बंधक बना एक लाख की लूट
चौपड़ गांव में बीती रात किसान के घर डकैतों ने धावा बोला
बैसा (पूर्णिया). जिले के अनगढ़ थानाक्षेत्र के चौपड़ गांव में बीती रात किसान के घर डकैतों ने धावा बोला और 40 हजार नकद समेत करीब एक लाख की संपति लूट ली. घटना के दौरान रस्सी से हाथ-पांव बांधकर किसान, उसकी पत्नी और बेटी को बंधक रखा. पीड़ित किसान नव कुमार मजूमदार ने अनगढ़ थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी. बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार ने घटनास्थल की जांच की. अनगढ़ थानाध्यक्ष सोफिया परवीन ने बताया कि डकैती का मामला दर्ज कर लिया गया है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. इधर, पीड़ित किसान नव कुमार मजूमदार ने बताया कि बीती रात्रि लगभग 12 बजे आधा दर्जन से अधिक अज्ञात अपराधियों ने मेरे घर में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया है.मेरे आंगन में घुसकर मेरे दोनों हाथों को रस्सी से बांध दिया. मेरी पत्नी एवं पुत्री को बंधक बनाकर घर में रखे 40 हजार रुपये नकद के अलावे मेरी पत्नी एवं पुत्री के कान में मौजूद सोना का बाली, सोने का चेन आदि लूट लिया.
सभी अपराधी थे नकाबपोश :
डकैती से गांव के लोग सहमे हुए हैं. पीड़ित किसान नव कुमार मजूमदार ने बताया कि सभी अज्ञात अपराधी की उम्र 20 से 25 वर्ष होगी. सभी हिंदी में बातें कर रहे थे. सभी नकाबपोश अपराधी थे. सूचना मिलते ही बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार, पुलिस निरीक्षक अमौर इरशाद आलम, रौटा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन, अनगढ़ थानाध्यक्ष सोफिया परवीन पुलिस बल के साथ फौरन घटनास्थल पर पहुंच गये. पुलिस आने की भनक लगते ही सभी अज्ञात अपराधी मौके से फरार हो गये. पीड़ित किसान नव कुमार मजूमदार ने बताया कि मेरे दो पुत्र एवं एक पुत्री है. बड़ा पुत्र बिप्लव मजूमदार इंजीनियर है. वह दिल्ली में नौकरी करता है. वहीं छोटा पुत्र शुभंकर मजूमदार पटना में रहकर पढ़ाई करता है. मेरी पुत्री पिंकी कुमारी शिक्षिका है तथा वह मेरे ही घर में रहती है. उन्होंने बताया कि घर में सिर्फ मैं, मेरी पत्नी सबिता मजूमदार एवं मेरी पुत्री पिंकी कुमारी ही घटना के वक्त मौजूद थे.फोटो. 31 पूर्णिया 15- घर में बिखरा पड़ा सामान
16-घटना के बाद जुटे लोगडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है