19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यापक नियुक्ति परीक्षा में एक मुन्ना भाई धराया, भेजा जेल

शिक्षक भर्ती परीक्षा 19 जुलाई को शुरू हुई थी ,जो 22 जुलाई तक कड़ी सुरक्षा के बीच चली. इस दौरान 7 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसमें परीक्षा के पहले दिन 4, दूसरे दिन 2 और तीसरे दिन 1 फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया.

पूर्णिया. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के आखिरी दिन सोमवार को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा के आखिरी दिन 5355 परीक्षार्थियों में से 4613 उपस्थित थे. जबकि 742 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. परीक्षा के आखिरी दिन एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुए. ज्ञात हो कि शिक्षक भर्ती परीक्षा 19 जुलाई को शुरू हुई थी ,जो 22 जुलाई तक कड़ी सुरक्षा के बीच चली. इस दौरान 7 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए. जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसमें परीक्षा के पहले दिन 4, दूसरे दिन 2 और तीसरे दिन 1 फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया. यह सभी फर्जी परीक्षार्थी दूसरे के बदले परीक्षा देने पहुंचे थे. जिला स्कूल, उफरैल उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सहित सभी परीक्षाकेंद्रों पर परीक्षार्थियों की पूरी जांच के बाद ही एंट्री दी गयी. इस बाबत अपर समाहर्ता रवि राकेश ने बताया की अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुई. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. चार दिनों तक चली परीक्षा में 7 फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

फर्जी परीक्षार्थी पर मामला दर्ज कर भेजा जेल

हरदा. एक स्कूल के प्राचार्य ने मरंगा थाना में मामला दर्ज कराया है. इसके अनुसार 21 जुलाई को उनके स्कूल में अध्यापक नियुक्ति परीक्षा टीआरइ -3 मे संतोष कुमार क्रमांक संख्या 884324 का बायोमैट्रिक मैच नहीं हुआ. स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं जोनल दंडाधिकारी की उपस्थित में उसे निष्कासित कर पुलिस के हवाले किया गया. आरोपित मूलरूप से मधेपुरा जिला के शंकरपुर थानाक्षेत्र के झरकाहा गांव निवासी है. मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि स्कूल के प्राचार्य के द्वारा आवेदन दिया गया है. आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें