पूर्णिया. विद्युत कंपनी के डाटा सेंटर पर नेटवर्क माइग्रेशन की प्रक्रिया के फलस्वरूप सुबह 8 बजे से 4 जुलाई सुबह 10 बजे तक विभिन्न ऑनलाइन सुविधाएं बंद रहेगी. विद्युत आपूर्ति पूर्णिया प्रमंडल शहरी क्षेत्र के रोहित कौशिक ने बताया कि उपभोक्ताओं को एनबीपीडीसीएल वेबसाइट पर बिल देखने, भुगतान करने व अन्य मोड से ऑनलाइन भुगतान, स्मार्ट मीटर रिचार्ज की सुविधाएं बाधित रहेगी. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा को लेकर कार्यालय काउंटर यथावत खुले रहेंगे. उपभोक्ता अपने विपत्र का भुगतान कार्यालय काउंटर पर पहुंच कर सकते है. स्मार्ट मीटर में रिचार्ज नहीं होने के फलस्वरूप लाइन डिस्कनेक्शन भी उक्त अवधि में नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है