Cyber Crime Awareness: कसबा में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला: आभासी खतरों से सतर्क रहने की दी सलाह

Cyber Crime Awareness: पूर्णिया साइबर थाना द्वारा आयोजित कार्यशाला में छात्रों, महिलाओं, और जनप्रतिनिधियों को साइबर स्पेस के खतरों से बचने के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 15, 2024 12:05 AM

Cyber Crime Awareness: कसबा प्रखंड सभागार में बुधवार को पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर पूर्णिया साइबर थाना के सौजन्य से साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गयी. इस कार्यशाला में पूर्णिया साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी अनुराग कुमार ने साइबर स्पेस के खतरों की जानकारी दी और उनसे बचने के लिए जागरूकता को मूल मंत्र बताया. डीएसपी अनुराग कुमार ने कहा वास्तविक दुनिया के खतरे दिखाई पड़ते हैं, किन्तु आभासी दुनिया के नहीं. इसका यह मतलब नहीं है कि आभासी दुनिया में खतरे नहीं हैं. वास्तविक दुनिया के खतरों से पुलिस आपकी सुरक्षा कर सकती है किन्तु साइबर वर्ल्ड के खतरों से आपकी जागरूकता ही आपको बचा सकती है. इसके लिए आपको हमेशा सतर्क और जागरूक रहकर सायबर स्पेस का उपयोग करना चाहिए.

Cyber Crime Awareness: लालच देने वाले मैसेजों से रहे सावधान

डीएसपी अनुराग कुमार ने छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों, महिलाओं को साइबर ग्रुमिंग, फिशिंग की जानकारी दी. उन्होंने इंटरनेट के प्रयोग में अपनायी जाने वाली सावधानियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि लालच देने वाले मेसैजों से सावधान रहें. साइबर में कुछ भी करने के पहले एक बार सोचें, जल्दबाजी मत करें. ज्यादा से ज्यादा जानकारी रख उसका प्रयोग करें. उन्होंने एआई और डीपफेक के खतरों से सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा कि अपने बारे में कितनी इंफार्मेशन कब, कैसे और कहां शेयर करनी है, शेयर करना भी है या नहीं. ये तय कर अपनी सूचना को सुरक्षित रखें ताकि वे गलत हाथों में न पहुंचे.

Cyber Crime Awareness: कई अधिकारी रहे मौजूद

कार्यशाला को सदर एसडीपीओ 2 डॉ बिमलेंद्रू कुमार गुलशन,प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार, अंचलाधिकारी रीता कुमारी, पुलिस सोशल मीडिया प्रभारी अन्नू कुमारी,उड़ान प्रभारी, स्वीटी कुमारी , कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने भी संबोधित किया. वही कार्यक्रम में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गोपाल यादव, वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष बमबम साह, वार्ड पार्षद मो अफरोज आलम सहित प्रखंड के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version