पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निरंतर प्रयासों से बनमनखी, जनता चौक, पूर्णिया कोर्ट स्टेशन, गढ़बनैली बाजार व जलालगढ़ बाजार पर ओवरब्रिज निर्माण का सपना जल्द साकार होने जा रहा है. सांसद पप्पू यादव ने इन क्षेत्रों में ओवरब्रिज निर्माण के लिए लगातार लोकसभा में मुद्दे उठाए और रेल, सूचना और प्रसारण, और इलेक्ट्रॉनिकी व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से कई बार मुलाकात की. सांसद के आग्रह पर रेल मंत्री ने उन्हें पत्र लिखकर सूचित किया है कि बनमनखी स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत आधुनिक बनाने का कार्य प्रगति पर है. वहीं, बनमनखी, जनता चौक, पूर्णिया कोर्ट स्टेशन, गढ़बनैली बाजार और जलालगढ़ बाजार में ओवरब्रिज निर्माण के लिए तकनीकी रूप से संभाव्यता जांचने हेतु साइट विजिट के निर्देश दिए जा चुके हैं. रेल मंत्रालय ने संबंधित निदेशालय को इस पर जल्द कार्यवाही करने के आदेश दिये हैं. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यह क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे पूरा करने के लिए वे लगातार प्रयासरत रहे. ओवरब्रिज का निर्माण इन क्षेत्रों में न केवल यातायात समस्या को कम करेगा, बल्कि लोगों को रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी. साथ ही, उन्होंने रेलवे द्वारा अमृत भारत ट्रेन सेवाओं और अन्य योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों की सराहना की. रेल मंत्री ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि सांसद पप्पू यादव के प्रयास से बनमनखी, पूर्णिया कोर्ट और अन्य स्थानों पर ओवरब्रिज बनने की प्रक्रिया शुरू होने से क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी. इससे यातायात प्रबंधन में सुधार होगा और लोगों को सुविधाजनक आवागमन की सुविधा मिलेगी. ये जानकारी सांसद प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी राजेश यादव ने दी. गौरतलब है कि जनता चौक ओवरब्रिज को लेकर लोकप्रिय अखबार प्रभात खबर ने कई बार इस मुद्दे को उठाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है