चार दिनों के लिए कुसियारगांव तक ही होगा तीन जोड़ी ट्रेनों का परिचालन

कटिहार जोगबनी रेलखंड पर तीन जोड़ी ट्रेनों का परिचालन चार दिनों के लिए कुसियारगांव तक ही होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 7:35 PM

जलालगढ़. कटिहार जोगबनी रेलखंड पर तीन जोड़ी ट्रेनों का परिचालन चार दिनों के लिए कुसियारगांव तक ही होगा. अररिया से गलगलिया नये रेलखंड में निर्माण कार्य को लेकर यह निर्णय रेलवे मंडल कटिहार ने लिया है. जलालगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार ने जानकारी देते बताया कि विभागीय निर्देशानुसार 24 से 27 नवंबर तक कटिहार से जोगबनी जाने वाली तीन ट्रेनें कुसियारगांव तक ही चलेगी. बताया कि अररिया कोर्ट से गलगलिया नये रेलखंड पर निर्माण कार्य को लेकर यह निर्देश है. बताया कि अररिया कोर्ट में एनआइ वर्क को लेकर तीन जोड़ी ट्रेनों का परिचालन कुसियारगांव तक करने का निर्णय लिया गया है. बताया कि इस रेलखंड में 5 जोड़ी डीएमयू सवारी ट्रेनों का परिचालन होता है. इसमें 24 से 27 नवंबर तक 07553 और 07559 नंबर की सवारी गाड़ी कटिहार से कुसियारगांव और 24 नवंबर व 27 नवंबर को 07545 नंबर की सवारी गाड़ी कटिहार से कुसियारगांव तक चलेगी. यह ट्रेन निश्चित तिथि को कुसियारगांव से ही कटिहार के लिए वापस होगी. स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि 07553 सुबह 6:30 बजे, 07559 सुबह 10:45 बजे और 07545 दोपहर 12:15 बजे कटिहार से खुलती है जो कुसियारगांव क्रमशः सुबह 7:34, दोपहर 12:19 और दोपहर 1:39 बजे पहुंचेगी. बताया कि दो ट्रेन 07553 और 07559 24 से 27 नवंबर तक तथा 07545 24 नवंबर एवं 27 नवंबर को ही निर्देशानुसार परिचालन होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version