पूर्णिया विवि में अब तीन नये संबद्ध डिग्री कॉलेज, स्नातक में विशेष नामांकन का मौका
पूर्णिया विवि में अब तीन नये संबद्ध डिग्री कॉलेज
– स्नातक में विशेष नामांकन को कल से करें कॉलेज व विषय परिवर्तन – मेधा सूची के आधार पर तीनों कॉलेज में लिया जाएगा नामांकन पूर्णिया. पूर्णिया विवि में अब तीन नये संबद्ध डिग्री कॉलेज होंगे. इसी सत्र में स्नातक में इन तीन कॉलजों के लिए दाखिला प्रक्रिया कल से की जायेगी. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी नामांकन से वंचित हुए विद्यार्थियों को स्नातक में नामांकन का विशेष मौका पूर्णिया विवि ने प्रदान किया है. पूर्णिया विवि की ओर से तीन कॉलेजों को नव संबंधन मिलने के कारण यह अवसर आया है. इच्छुक विद्यार्थी पूर्व के दिये विषय और कॉलेज के विकल्प में परिवर्तन कर इन तीन कॉलेजों में अपना नामांकन सुनिश्चित करा सकते हैं. 16 सितंबर से 18 सितंबर तक विषय एवं महाविद्यालय परिवर्तन का मौका दिया गया है. छात्रहित को ध्यान में रखते हुए कुलपति प्रो. पवन कुमार झा की पहल पर यह राहत छात्रों को मिली है. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी सह कुलानुशासक प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत स्नातक कला, विज्ञान व वाणिज्य में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए जिन विद्यार्थी ने ऑनलाइन आवेदन किया है, परंतु जिनका नामांकन अद्यतन किसी भी महाविद्यालय एवं विषय में नहीं हो सका है, ऐसे विद्यार्थियों के लिए स्कॉलर्स डिग्री कॉलेज बीकोठी पूर्णिया, सनराइज पूनम वीरेन्द्र डिग्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन पूर्णिया एवं अलहज नइमुद्दीन शाहिदी महाविद्यालय निस्ता कटिहार में 16 सितंबर से 18 सितंबर तक विषय एवं महाविद्यालय परिवर्तन का अवसर दिया जाता है. रिक्त सीटों की विवरणी वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसके बाद मेधा सूची विवि की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जायेगी. —————– छह साल में पांच डिग्री कॉलेज का इजाफा पूर्णिया विवि की स्थापना वर्ष 2018 में हुई थी. उस वक्त पूर्णिया कॉलेज के अधीन 13 अंगीभूत और 19 संबद्ध कॉलेज थे. वर्ष 2019 में धमदाहा और बायसी में सरकारी अनुमंडल डिग्री कॉलेज अस्तित्व में आये जिसे पूर्णिया विवि ने अपनी अंगीभूत इकाइ घोषित किया. अइ इस साल स्कॉलर्स डिग्री कॉलेज बीकोठी पूर्णिया, सनराइज पूनम वीरेन्द्र डिग्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन पूर्णिया एवं अलहज नइमुद्दीन शाहिदी महाविद्यालय निस्ता कटिहार को स्नातक कोर्स के लिए पूर्णिया विवि ने संबंधन दिया है. —————– फोटो. 14 पूर्णिया 11 परिचय- पूर्णिया विवि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है