पुल के नीचे नदी की जमीन पर गृहनिर्माण की जांच का आदेश
पुल के नीचे नदी की जमीन पर
पूर्णिया. शहर में स्ट्रांन ड्रेनेज का बहाव जिस स्थल पर होगा, उस स्थल पर घरों का निर्माण हो रहा है. माधोपाड़ा रुईगोला पुल के नीचे गृह निर्माण की सूचना को नव पदस्थापित नगर आयुक्त कुमार मंगलम ने गंभीरता से लिया है. इस बाबत नगर श्री मंगलम ने बताया कि यह बहुत ही गंभीर मामला है. उन्होंने बताया कि नोटिस किया गया है, साथ ही सीओ को त्वरित स्थल जांच करने के लिए कहा गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, घर बनाने वाले को इतनी भी जानकारी नहीं है कि यह नदी के बीचों बीच है. दरअसल शहर के माधोपाड़ा रुईगोला पुल के नीचे नदी है पर वहां लोग घर बना रहे हैं. हालांकि कई लोग पहले से भी घर बनाये हुए हैं. जबकि यह नदी की जमीन है. इसी नदी के बीचों बीच शहर में स्टोन ड्रेनेज का बहाव होना है. इसकी रूप रेखा नगर निगम प्रशासन ने पहले ही कर रखी है. इसके बावजूद लोग बिना सोचे-समझे घर बना रहे हैं. ज्ञात हो कि तेज बारिश होने के बाद रुई गोला पुल के नीचे बाढ़ की तरह दृश्य हो जाता है. इसके आस-पास भी लोगों के घरों तक पानी फैल जाता है. वर्षों से यहां जमीन की कारोबार का खेल हो रहा है. इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं होने से जमीन ब्रोकरों का मनोबल बढ़ा हुआ है. कहते हैं, इधर, रुईगोला पुल के नीचे नदी के बीचों घर बनाने की भनक नवनियुक्त नगर आयुक्त कुमार मंगलम को मिलते ही जांच का आदेश दिया है. फोटो:13 पूर्णिया 6- कुमार मंगलम, नगर आयुक्त पूर्णिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है